TDS Level Kitna Hone Chaiye: पानी हम सभी के जीवन के लिए बेहद जरूरी है. हम सभी इसका भरपूर सेवन करते हैं. ऐसे में पीने वाले पानी की शुद्धता का भी खास ख्याल रखना होता है. अगर हम शुद्ध और साफ पानी का सेवन नहीं करते हैं तो इस वजह से हम कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो सकते हैं. खराब पानी का सेवन करने से पेट में इंफेक्शन, डायरिया जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. शुद्ध पानी पीने के लिए अगर आप भी घर में RO वॉटर प्यूरिफॉयर लगवा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए का पानी का TDS लेवल कितना है. बता दें कि TDS पानी की शुद्धता दर्शाता है. आइए जानते हैं पीने वाले पानी का TDS कितना होना चाहिए.
RO वाटर और TDS का महत्व । RO water and TDS Importance
आज के समय में हर घर में RO (Reverse Osmosis) पानी के फिल्टर लगाए जाते हैं. इस तकनीक से पानी को शुद्ध किया जाता है, लेकिन क्या यह शुद्ध पानी हमारे शरीर के लिए सही है? पानी की शुद्धता को TDS (Total Dissolved Solids) के रूप में मापते हैं, जो यह बताता है कि पानी में कितनी मात्रा में मिनरल्स और दूसरे तत्व घुले हुए हैं.
घर के कोने-कोने से निकल कर बाहर भागेंगे कॉकरोच बस एक बार अपनाएं ये रामबाण देसी नुस्खा
RO के पानी का TDS कितना होना चाहिए? । RO ke Pani Ka TDS Kitna Hona Chahiye
एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 500 मिलीग्राम से कम होने पर वह पानी पीने के लिए सुरक्षित माना जाता है. अगर TDS की मात्रा 250 मिलीग्राम से कम हो, तो पानी में मिनरल्स और दूसरे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. अगर TDS 900 मिग्रा से ज्यादा होता है तो पानी पीने के लायक नहीं माना जाता है. कुल मिलाकर पानी वाले पानी का TDS 300 से 600 मिलाग्राम के बीच होना चाहिए.
RO पानी का TDS स्तर 350 के आसपास होना चाहिए. इससे पानी में जरूरी खनिज बने रहते हैं और पानी का टेस्ट भी अच्छा रहता है. बहुत ज्यादा शुद्ध पानी पीने से शरीर में जरूरी मिनरल्स की कमी हो सकती है, जो बाद में हेल्थ समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)