Raksha Bandhan 2023 Date: भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है. इस पर्व को भारत देश में बहुत ही उत्साह के साथ मनाते हैं. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई हमेशा उनकी रक्षा करने का वचन देता है. बता दें कि यह पर्व श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. लेकिन हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों के बीच में असमंजस बना हुआ है. इस बार भी रक्षाबंधन की दो तारीखें सामने आ रही हैं जो हैं 30 या 31 अगस्त 2023. इन दोनों ही तारीखों में किस दिन इस त्योहार को मनाया जाएगा इसको लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है. तो आइए आपको जानते हैं इस साल किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन और क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त.
रक्षाबंधन मुहूर्त (Rakshabandhan Muhurat)
ऐसी मान्यता है कि भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती है और इस साल भद्रा काल होने की वजह से ही लोगों के बीच रक्षाबंधन की दोनों तारीखों 30 और 31 अगस्त को लेकर कंफ्यूजन है. रक्षाबंधन का त्योहार सावन महीने के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
सारा अली खान ने फैशन शो के तुरंत बाद खाया दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फूड, देखिए उन्होंने क्या खाया
पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:58 मिनट से शुरु होगी जो 31 अगस्त 2023 को सुबह 07:05 तक रहेगी. लेकिन पूर्णिमा लगने के साथ ही भद्राकाल भी लग जाएगा. इस काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. बता दें कि भद्राकाल रात को 9:02 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने पर ही राखी बांधी जाएगी. रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 रात 09:02 मिनट से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक रहेगा. हालांकि कई जगहों पर उदया तिथि को मानकर ही पर्व मनाया जाता है. ऐसे में कई लोग 31 अगस्त को भी इस त्योहार को मना रहे हैं . हालांकि 31 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 07: 05 मिनट तक ही है. इस तरह इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा.
घर पर बनाएं टेस्टी ड्राई चिली पनीर, यहां देखें इसकी हेल्दी- क्विक रेसिपी
रक्षाबंधन पर बनाएं ये विशेष मिठाई ( Rakshabandhan Sweets)
भारत में कोई भी त्योहार होता है तो एक बात तो तय होती है कि इसमें खूब सारी मिठाई जरूर शामिल होंगी. अगर आप भी इस त्योहार पर मिठास घोलना चाहते हैं तो आप भी घर पर कुछ टेस्टी स्वीट रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं. इनको बनाना बेहद आसान है. आप इस दिन क्विक एंड इजी रेसिपीज को अपनी लिस्ट में शामिल कर इस दिन को और खास बना सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं वो रेसिपीज जिनकों आप झटपर बनाकर तैयार कर सकते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए आप गुलाब जामुन, पायसम, बादाम हलवा, काजू रोल्स और संदेश बना सकते हैं. यकीन मानिए इनको बनाना आसान है और सबसे अच्छी बात की ये झटपट बनकर तैयार भी हो जाते हैं. इन सभी टेस्टी डिश की रेसिपीज जानने के लिए यहां क्लिक करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)