Soaked Gram Water: सुबह पेट साफ नहीं होता है तो खाली पेट करें भीगे चने के पानी का सेवन, झटपट दूर होगी पाचन...

Pet Saaf Karne Ke Upaye: कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आप सुबह खाली पेट भीगे चने के पानी का सेवन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bheege Chane Ka Pani: कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आप भीगे चने के पानी का सेवन कर सकते हैं.

Soaked Gram Water For Kabj: चने को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. लेकिन कई समस्याएं ऐसी हैं जिनसे हमें हर दिन जूझना पड़ता है. दरअसल कब्ज आज के समय की एक आम समस्या में से एक है. कई लोगों को सुबह फ्रेश होते समय समस्या होती है. कुछ भी हैवी खा लेने से पेट भारी-भारी लगने लगता है. गैस बनने लगती है. पेट साफ नहीं होता है. जिसके चलते खट्टी डकार और जी मिचलाने जैसी समस्या हो सकती है. अगर आप भी कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आप भीगे चने के पानी का सेवन कर सकते हैं. खाली पेट भीगे चने का पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

काले चने में पाए जाने वाले पोषक तत्व- Nutrition Value Of Black Gram:

काले चने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन काफी होता है. इसके साथ ही कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन ए, बी-6, सी, फॉस्फोरस, थियामिन, फोलेट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 25 की उम्र में ही दिखने लगी हैं 40 की? आज से ही डाइट में शामिल करें ये फूड्स. कोलेजन होगा...

Advertisement

क्या कब्ज की समस्या में मददगार है भीगे चने के पानी का सेवन- Is Soaked Gram Water Helpful In The Problem Of Constipation?

काले चने के पानी का सेवन करने से पाचन (Digestion) कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है. खाली पेट इस पानी का सेवन कर गैस, अपच, पेट में जलन जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

Advertisement

कैसे करें भीगे चने के पानी का सेवन- (How To Make Black Gram Water)

काले चने का पानी बनाने के लिए आपको चने को अच्छे से धोकर साफ पीने वाले पानी में रात भर के लिए भिगो देना है. फिर अगली सुबह इस पानी को छानकर इसमें काला नमक, भुना जीरा पाउडर, और नींबू का रस डालकर पी लेना है. इससे पेट को साफ करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

Prevent Cervical Cancer | HPV vaccine | Age, Doses Schedule | एचपीवी वैक्सीन कब और क्यों लें?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान