रक्षाबंधन के मौके पर दावत के लिए बनाएं यह स्वादिष्ट रेसिपीज- Videos Inside

भारत में कोई भी पर्व बिना स्वादिष्ट व्यंजनों के अधूरा माना जाता है. तभी तो राखी बांधने के बाद  लोग घरों में दावत का आयोजन भी करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इन दिनों हम रक्षाबंधन का इंतजार कर रहे हैं.
  • यह पर्व भाई बहन के प्यार को दर्शता है.
  • इस साल रक्षाबंधन का यह त्योहार 11 अगस्त 2022,गुरूवार को मनाया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत त्योहारों का देश हैं जहां हम हर महीने किसी न किसी त्योहार को बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं. जैसाकि इन दिनों हम रक्षाबंधन का इंतजार कर रहे हैं. यह पर्व भाई बहन के प्यार को दर्शता है, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर पवित्र धागा जिसे राखी कहते है बांधती है और उनकी लंबी उम्र और सफलता की कामना करती है. वही भाई बहन को जीवनभर सुरक्षा देने का वादा करते हैं. इस साल रक्षाबंधन का यह त्योहार 11 अगस्त 2022,गुरूवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के मौके पर भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और वहीं बहनें भी अपने भाईयों के स्वादिष्ट मिठाई खिलाती हैं. भारत में कोई भी पर्व बिना स्वादिष्ट व्यंजनों के अधूरा माना जाता है. तभी तो राखी बांधने के बाद  लोग घरों में दावत का आयोजन भी करते हैं.

एक स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट के लिए घर पर कैसे बनाएं पनीर डोसा-Recipe Video Inside

इस दावत में पुलाव, मिठाई, नान और पनीर तक की बेहद सी रेसिपीज शामिल होती हैं. लेकिन जैसे हम सभी जानते है मौका कोई भी एक क्रिस्पी और फूली हुई पूरी हर जगह फिट बैठती है. वहीं अब जब पूरी की बात हो रही है तो आलू की सब्जी उसे कम्पलीट मील में बदलती है. तो इस रक्षाबंधन और अपने मेहमानों के लिए जरूर बनाएं यह बेहद ही स्वादिष्ट पूरी भाजी. पूरी भाजी की एक आसान रेसिपी को एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया जिसे देखकर आप कुछ ही मिनटों ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर के बढ़िया भोजन तैयार कर सकते हैं.

यहां देखें कैसे बनाएं पूरी भाजी

आलू की सब्जी के अलावा आप वैराइटी के लिए पूरी को गोभी आलू की सब्जी के साथ भी पेयर कर सकते है. वीडियो के लिए यहां देखें:

इसके अलावा पनीर की स्वादिष्ट डिश के बिना किसी भी दावत को अधूरा माना जाता है, इसी बात को ध्यान में रखते  हैं हम आपके लिए पनीर दो प्याजा की लाजवाब रेसिपी लेकर आए है जो आपके गेस्ट्स को बेहद ही इम्प्रेस करेगी.

इन सब्जियों के अलावा अगर आप पूरी की डिफरेंट रेसिपीज देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

इस वायरल हैक में देखें कि 30 सेकेंड या उससे भी कम समय में प्याज कैसे काटें

तो इस रक्षाबंधन इन रेसिपीज को आजमाएं और हमें नीचे कमेंट बाॅक्स में बताएं आपको कौन सी रेसिपी अच्छी लगी!

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Bihar में बंपर वोटिंग, जीतेंगे 160 सीट | Elections 2025 | Bharat Ki Baat Batata Hoon