Navratri 2020: नवरात्रि में इस बार ट्राई करें यह व्रत स्पेशल साबुदाना बोंडा- Recipe Video inside

इन​ ​दिनों हम सभी नवरात्रि का पर्व मना रहे हैं. नौ दिन तक चलने वाला यह त्योहार हिन्दुओं का लोकप्रिय पर्व है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाजारों में इन दिनों आपको बहुत से व्रत वाले फूड आइट्स देखने को मिलते हैं.
नवरात्रि के दिनों में मंदिरों में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है.
साबुदाना ऐसी ही एक सामग्री है जिसका सेवन व्रत के समय में किया जाता है.

इन​ ​दिनों हम सभी नवरात्रि का पर्व मना रहे हैं. नौ दिन तक चलने वाला यह त्योहार हिन्दुओं का लोकप्रिय पर्व है. नवरात्रि के दिनों में मंदिरों में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. बाजारों में इन दिनों आपको बहुत से व्रत वाले फूड आइट्स देखने को मिलते हैं. मगर फिर भी काफी लोग व्रत के दौरान घर बनें व्यंजनों को खाना पसंद करते हैं. व्रत में हमारे पास बहुत ही सीमित सामग्री होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं इन सीमित सामग्री से ही हम काफी स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं.

जानिए क्या हैं कुट्टू के आटे के फायदे, नवरात्रि में इस बार बनाएं ये पांच बेहतरीन व्यंजन

साबुदाना ऐसी ही एक सामग्री है जिसका सेवन व्रत के समय में किया जाता है. साबुदाने को सागो के नाम से भी जाना जाता है. साबुदाने से बनने वाली खीर, पकौड़े और खिचड़ी तो आपने कई बार खाई होगी, क्या कभी आपने साबुदाने से बनने वाला बोंडा चखा है. अगर नहीं तो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं साबुदाना बोंडा ही यह बेहतरीन रेसिपी जिसे यूट्यूब शेफ पारुल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है.

Navratri 2020: इस बार नवरात्रि में आप सभी को खूब पसंद आएंगी ये व्रत फ्रेंडली पकौड़ा रेसिपीज Recipe Inside
 

Advertisement

यह साबुदाना बोंडा खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं और इन्हें बनाना भी काफी आसान है. इन्हें बनाने के लिए साबुदाने को सबसे पहले दही और पानी के एक मिश्रण में भिगोया जाता है, जिससे बोंडा में अलग ही स्वाद आता है. इसके बाद इसके हरी मिर्च, सेंधा नमक, कढ़ीपत्ता, हरा धनिया और जीरा मिलाकर एक गाढ़ा बैटर तैयार किया जाता है. तैयार किए गए बैटर से बोंडा बनाएं और तेल में फ्राई करके अपनी पसंद चटनी के साथ सर्व करें.

Advertisement

साबुदाना बोंडा बनाने के लिए वीडियो देखें:

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने बताया पाकिस्तान के Airbase कैसे हुए तबाह