लौकी देखकर बन जाता है मुंह तो एक बार जरूर ट्राई करें लौकी का भरता, उंगलिया चाटते रह जाएंगे खाने वाले

Lauki Ka Bharta: लौकी का भरता स्वाद में बैंगन के भरते से कम नहीं है. अगर आप भी भरता खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें लौकी का भरता.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lauki Ka Bharta: लौकी का भरता कैसे बनाएं.

Lauki Ka Bharta Recipe In Hindi: लौकी एक ऐसी सब्जी है जिससे कई तरह की नमकीन और मीठी स्वादिष्ट रेसिपीज तैयार की जा सकती हैं. गर्मियों के मौसम में लौकी का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन कई बार लौकी को देखकर घर में बड़े से लेकर बच्चे तक नाक मुंह बनाने लग जाते हैं. क्या आपके घर पर भी ऐसा ही होता है. अगर आपका जवाब हां है तो हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आएं हैं जिसे एक बार खाने के बाद आपसे इसे बार-बार बनाने की डिमांड करने लगेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं लौकी के भरते की. लौकी का भरता स्वाद में बैंगन के भरते (Baigan Bharta) से कम नहीं है तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं.

कैसे बनाएं लौकी का भरता- How To Make Lauki Ka Bharta At Home:

सामग्री-

  • लौकी 
  • लौंग
  • सरसों का तेल
  • हींग
  • उड़द दाल वडी
  • जीरा
  • अदरक  
  • प्याज
  • टमाटर
  • नमक स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हल्दी पाउडर
  • धनिया पाउडर
  • कसूरी मेथी
  • हरी धनिया पत्ती
  • नींबू

ये भी पढ़ें-  मीठा खाने के शौकीन हैं तो घर पर झटपट ऐसे तैयार करें बूंदी के स्वादिष्ट लड्डू, नोट करें रेसिपी

Photo Credit: iStock

विधि-

लौकी का भरता बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को धोकर उसके अंदर 6 से 7 लौंग के टुकड़े डालें. थोड़ा सा तेल डालकर लौकी के चारों ओर लगाएं. अब इसे आग पर रख दें और लौकी को तब तक पकाएं जब तक कि बाहरी त्वचा पूरी तरह से जल न जाए. एक बार जब यह गर्म और जल जाए, तो इसे एक कटोरे में ढक दें ताकि यह अपनी भाप में पकता रहे. अब थोड़े से पानी की सहायता से अपने हाथों या चाकू से बाहरी जली हुई त्वचा को हटा दें. अब इसे छोटे टुकड़ों में काट लें.
एक पैन में थोड़ा सा सरसों का तेल डाल कर गरम करें. तेल में थोड़ी सी उड़द दाल वडी डाल कर लाल होने तक पका लें. इसके बाद, थोड़ा जीरा, अदरक, हींग और प्याज डालें. इस मिश्रण को थोड़ा सा पका लें. अब इसमें हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डाल दें. मसाला भुन जाने के बाद, टमाटर डालें और तेज आंच पर पकाएं. टमाटर को जल्दी पकने में मदद करने के लिए आप इसमें थोड़ा नमक मिला सकते हैं. जब टमाटर के किनारे से तेल छूटने लगे, तो उसमें कटी हुई लौकी डालकर अच्छी तरह मिला लें. मिश्रण को अच्छी तरह से चलाते हुए तेज आंच पर पकाएं. अब इसमें कसूरी मेथी, कटा हरा धनिया और नींबू का रस निचोड़ें. अगर यह ज्यादा गाढ़ा लगे तो आप इसमें थोड़ा पानी मिला सकते हैं. आपका लौकी का भरता अब बनकर तैयार है. गरमा गरम सर्व करें.

Advertisement

Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान