Matar Kheer Recipe: मीठे में चाहते हैं कुछ हटकर तो जरूर ट्राई करें फ्रेश मटर की खीर, नोट करें रेसिपी

Matar Kheer Recipe: अगर आप खीर खाने के शौकीन हैं और खीर में ट्विस्ट चाहते हैं तो आप मटर की खीर ट्राई कर सकते हैं. इसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

खीर एक ऐसी स्वीट डिश है, जिसे शायद ही कोई नापंसद करता होगा. घर पर पूजा हो त्यौहार हो या फिर मेहमान नवाजी करनी हो, घर पर खीर बनना तो तय है. आपने कई तरह की खीर खाई होगी, साबूदाने की खीर, चावल की खीर, यही नहीं मखाने की खीर भी लोग बड़े चाव से खाते हैं. पर क्या आपने कभी मटर की खीर के बारे में सुना है. यकीनन नहीं सुना होगा क्योंकि अक्सर मटर का पुलाव या फिर मटर की सब्जी बनाकर लोग खाते हैं. पर आज हम आपको मटर की खीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं. वो मटर जिसका अक्सर हम सब्जियां बनाने में इस्तेमाल करते हैं. तो अगर आप इस सर्दी के मौसम घर पर ढेर सारी मटर लेकर आने वाले हैं तो इस की खीर की रेसिपी जरूर ट्राई करें. तो चलिए  आपको बताते हैं मटर की खीर की स्वादिष्ट और सिंपल रेसिपी.

इंग्रेडिएंट्स-

  •  3 कटोरी  मटर
  •  पानी
  • 1 किलो दूध
  • 1 कटोरी चीनी
  • 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  • घी
  • 1 छोटी कटोरी नारियल का बुरादा
  • ड्राई फ्रूट्स

Chandra Grahan 2022: आज है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं

कैसे बनाएं मटर की खीर- How To Make Matar Kheer:

1. मटर की खीर घर पर बनाना बेहद आसान है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता.

2. खीर बनाने के लिए सबसे पहले ताज़ी मटर बाजार से ले आएं और उसे अच्छी तरह उबाल लें.  एक बार जब मटर अच्छे से उबल जाए तो उसे एक बाउल में निकाल कर ठंडा होने दें.

Advertisement

3. जब मटर अच्छे से ठंडी हो जाए तो उसे बाउल में ही अच्छी तरह से मैश कर लें.

4 अब एक कढ़ाई में मीडियम आंच पर घी गर्म करें और आधा किलो दूध डालकर पका लें.

5. अब अगले स्टेप में दूध में मैश की हुई मटर, नारियल का बुरादा, चीनी और इलायची पाउडर डालकर 20 मिनट तक चलाएं. इन्हें अच्छे से चलाएं और सभी इंग्रेडिएंट्स को मिक्स कर लें.

Advertisement

4.आपकी खीर तैयार है. इसे ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करें.

Causes and Types | मां-बाप की इस कमी से होता है बच्चे को थैलेसीमिया

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election के JPC की पहली बैठक हुई आज, जानें कौन-कौन शामिल?