बंदर को एक शख्स ने दिया धूल में लिपटा हुआ खाना, उसके बाद बंदर ने जो किया खुली रह जाएंगी आंखें और मुंह

बंदरों को हमेशा ही उनकी शरारती और समझदार हरकतों के लिए जाना जाता है. लेकिन कई बार उनकी हरकतें परेशान करती हैं तो कई बार हैरान कर देती हैं. सोशल मीडिया पर बंदर का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे लोगों ने हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बंदर का वीडियो देखने लायक है.

बंदरों के शैतानी अंदाज से हर कोई वाकिफ है. उनकी हरकतें हमेशा ऐसी होती हैं कि हमारा ध्यान जरूर खींचती हैं. बात अगर उनकी समझदारी की करें तो वो इंसानों से कम नही है. उनके काम हमेशा इंसानों से मिलते जुलते ही होते हैं. हम सभी ने उनकी शरारती हरकतों को देखा और सुना है. वो खाना लेने के लिए या तो हमारे पास आते हैं या फिर हमारे हाथोंं से खाना छीन भी लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को जानबूझकर बंदर को परेशान करते देखा है? अगर नहीं तो अब देखिए, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसा ही इंसीडेंट कैद किया गया है. वीडियो में एक शख्स खाने का पैकेट को मिट्टी में रगड़ने के बाद बंदर को देता है. इसके बाद जो बंदर ने किया वो वाकई काबिले तारीफ और हैरान कर देने वाला था. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स खाने के पैकेट को मिट्टी में रगड़ता है और वो इसे बंदर को देता है. बंदर इस पैकेट को ले तो लेता है लेकिन इसके बाद वो शख्स को हैरानी से देखता है और पैकेट पर लगी मिट्टी को अपने हाथों से साफ करने लग जाता है. कुछ अच्छी तरह से रगड़ने के बाद, पैकेट को दांतों से फाड़ता है और केक निकालकर उसको भी साफ कर के खा लेता है. 

यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी सोचा है कि एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में कॉफी कैसे पीते हैं? जानने के लिए इस वीडियो को देखें

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो को अब तक लगभग 27.4 मिलियन व्यूज, 2.4 मिलियन लाइक्स और हजारों मजेदार कमेंट्स मिले चुके हैं.

एक यूजर ने लिखा, "वो ऐसा होगा: आप ऐसा क्यों करेंगे- ठीक है, मुझे अभी इसे साफ करना होगा."

एक दूसरे यूजर ने कहा, "भाई ने कहा: क्या तुम सच में मेरा विकसित वर्जन हो?"

एक यूजप ने कहा, "यार ये मेरी बहन से ज़्यादा हाइजीनिक है."

एक व्यक्ति ने कमेंट किया, “मैं असमंजस में हूं…कौन सा इंसान है जिसके पास दिमाग है? देने वाला या लेने वाला.”

Advertisement

एक इंस्टाग्रामर ने लिखा, "भाई अब कंफ्यूजन ये है कि असली इंसान कौन है."

इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं? नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Karawal Nagar में शराब के ठेके, दंगों की छाया और जनता की बेबाक राय | AAP | BJP
Topics mentioned in this article