घर पर झटपट बनाएं ये सुपर टेस्टी क्रीमी सूप, बदलते मौसम में इम्यूनिटी करेगा स्ट्रांग

Diet Tips for summer: इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से आप आसानी सी बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं, ऐसे में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आपको अपनी डाइट में बदलाव करने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस तरह घर पर बनाएं कद्दू की क्रीमी सूप.

Diet Tips for Summer: मौसम बदल रहा है, कहीं तेज धूप हो रही है तो कहीं-कहीं बारिश की बूंदों ने हवा में ठंडक डाल दी है, इस सर्द गर्म के मौसम में बीमारियां आसानी से किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती हैं. इस मौसम में वायरल इंफेक्शन (viral infection) का खतरा भी बढ़ जाता है. इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से आप आसानी से बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं, ऐसे में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आपको अपनी डाइट (summer diet) में बदलाव करने की जरूरत है. आज हम आपको एक ऐसे सूप (creamy soup at home) की रेसिपी बता रहे हैं, जो आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगा.

बेसन में मिलाकर लगाएं ये दो चीजें, चेहरे पर आएगा गजब का निखार, झुर्रियां और दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब

कद्दू का क्रीमी सूप/ How to make Creamy Pumpkin Soup

  • इस सूप को बनाने के लिए आपको एक कद्दू लेना है और उसके छिलके को छील लेना है. इसके बाद इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक प्रेशर कुकर गर्म करें. इसमें बटर डालकर पिघला लें. अब इसमें प्याज, लहसुन और अदरक का पेस्ट डाल दें और अच्छे से भूनें.
  • प्याज जब हल्का गोल्डन ब्राउन होने लगे तब कद्दू के टुकड़ों डालें और थोड़ी देर के लिए भून लें. अब इसमें पानी डालें और 2-3 सीटी आने तक पका लें. कद्दू पक जाने के बाद गैर बंद कर दें. ठंडा हो जाने पर इसे ब्लेंडर में डालकर पीस लें और ऊपर से खरबूजे के बीज भी डाल दें.
  • अब एक पैन या कड़ाही में बटर गर्म करें और उसमें लो फैट क्रीम डालें साथ ही इस पेस्ट को भी मिला दें. इसे सर्विंग बाउल में निकालें और धनिया की पत्ती से गार्निश कर सर्व करें.

पारसी मटन कटलेट रेसिपी | Parsi Mutton Cutlet Recipe

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या निशांत संभालेंगे Nitish Kumar की विरासत? | Bihar News | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article