Sandwich Recipes: नाश्ते में चाहते है पोषण का डोज तो इन 4 सैंडविच रेसिपी को जरूर करें ट्राई, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे और बड़े

Sandwich For Breakfast: क्विक और हेल्दी ब्रेकफास्ट की तलाश कर रहे हैं तो स्वाद और सेहत से भरपूर सैंडविच रेसिपी को ट्राई करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Healthy Sandwich Recipes: सैंडविच एक आसान रेसिपी है जिसे आप 10 मिनट से भी कम समय में बना सकते हैं.

Sandwich For Breakfast In Hindi: सैंडविच एक क्विक ब्रेकफास्ट है जिसे कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है. वेज सैंडविच बहुत स्वादिष्ट होती है. लेकिन अगर आप अपने बच्चों और फैमिली को सैंडविच में भी हेल्दी खिलाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी है सैंडविच रेसिपीज बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप एग, चिकन वेजी जैसे टमाटर, प्याज़ के साथ - साथ शिमला मिर्च और लेटिस भी एड कर सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इन आसान रेसिपीज के बारे में.

यहां जानें बेस्ट हेल्दी सैंडविच रेसिपीज- Here Are The Best Healthy Sandwich Recipes:

1. अंडा सैंडविच-

अंडे को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. एड सैंडविच बनाने के लिए आप उबले हुए या ऑमलेट दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी पसंद की सब्जियों को भी एड कर सकती है.  

एवोकाडो सैंडविच को आप हेल्दी ब्रेकफास्ट के रूप में शामिल कर सकते हैं.Photo Credit: iStock

2. पालक और कॉर्न सैंडविच-

पालक और कॉर्न सैंडविच को सेहत से भरपूर माना जाता है. क्योंकि पालक और कॉर्न दोनों ही पोषण से भरपूर हैं. पालक और कॉर्न की फिलिंग तैयार कर इस सैंडविच को बना सकते हैं.

3. चिकन सैंडविच-

अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं और प्रोटीन के लिए ब्रेकफास्ट में चिकन को एड करना चाहते हैं, तो आप चिकन सैंडविच तैयार कर सकते हैं. चिकन, मसाले और सब्जियों के साथ इस सैंडविच को बनाया जा सकता है.

4. पनीर सैंडविच-

पनीर को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आपके लिए पनीर सैंडविच बेस्ट ब्रेकफास्ट बन सकती है. इसे पनीर, मसाले और सब्जियों के साथ तैयार किया जा सकता है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा