Lifestyle Tips: हर सुबह लेते हैं ग्रीन टी की चुस्कियां, तो पहले एक्सपर्ट से समझ लें इसके फायदे और नुकसान...

ग्रीन टी एक ऐसी हेल्दी चाय है जिसका सेवन आजकल अधिकतर लोग करते हैं, लेकिन इसको लेकर कई सारे मिथक भी चर्चा में रहते हैं. जैसे- क्या इसे पीने से वजन कम होता है, तो आइए आज उसी पर बात करते है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Facts About Green Tea: दूध और चीनी वाली चाय के विकल्प के रूप में लोग ग्रीन टी (Green Tea) का सेवन करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह वेट लॉस से लेकर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं से भी निजात दिलाती है. हजारों सालों से चीन और जापान में इसे ट्रेडिशनल हर्बल ड्रिंक के रूप में पिया जाता है. यूरोप में 17वीं शताब्दी से, इंग्लैंड में 18वीं शताब्दी से और भारत ने भी सदियों से ग्रीन टी का सेवन किया जा रहा है. लेकिन वर्ल्ड फेमस ग्रीन टी को लेकर कुछ मिथक भी चर्चा में रहते हैं, इसे लेकर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट पूजा मल्होत्रा ने कई सारी बातें क्लियर की, आइए आज उन्हीं को समझते हैं.


क्या वाकई वेट लॉस में मदद करती है ग्रीन टी (Does green tea really help in weight loss?)


न्यूट्रीशनिस्ट पूजा मल्होत्रा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ग्रीन टी से जुड़े मिथक और उसके फैक्ट को डिटेल्स में बताया. इस वीडियो में पूजा कह रही हैं कि ग्रीन टी में कैटेचिन नामक पॉलीफेनोल होता है, जिसके कारण इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, लेकिन जो लोग सोचते हैं कि यह वेट लॉस में मदद करता है यह केवल एक मिथक है, क्योंकि वेट लॉस में इसके प्रभाव बहुत ही कम होते हैं.

यहां देखें उनकी पोस्ट:

Advertisement


क्या ग्रीन टी में पाया जाता है कैफीन (Is caffeine found in green tea?)

पूजा मल्होत्रा ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि ग्रीन टी में कैफीन भी पाया जाता है, इसलिए इसे पीते समय भी उतनी सावधानी बरतनी चाहिए, जितनी हम चाय या कॉफी का सेवन करते समय बरतते हैं. हालांकि, प्रोसेस्ड और चीनी वाली चाय या कॉफी की तुलना में ग्रीन टी एक बेहतर विकल्प है. यह हाइड्रेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है, फैट को बर्न करने में मदद करता है, कुछ प्रकार के कैंसर को रोकने में मदद कर सकता है, एंटी एजिंग प्रभावों को कम कर सकता है, कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है और हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है.

Advertisement



कितनी ग्रीन टी पीना है फायदेमंद


अब बात आती है कि ग्रीन टी का सेवन अगर फायदेमंद है, तो इसका सेवन कितनी मात्रा में किया जाना चाहिए? इसे लेकर पूजा मल्होत्रा ने बताया कि दिन में दो कप ग्रीन टी पीना बेहतर होता है. सोशल मीडिया पर पूजा मल्होत्रा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी उनके इस वीडियो को यूजफुल बता रहे हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
War News Hindi: North Korea का तानाशाह Kim Jong का क्या है Drone Plan