चिप्स या किसी भी कुरकुरे स्नैक की दीवानगी ऐसी होती है कि लोग उन्हें देखकर बाकी सब भूल ही जाते हैं. फिर भले ही थियेटर में बैठकर मूवी देख रहे हों या फिर किसी मीटिंग का हिस्सा बने हुए हों. चिप्स का स्वाद और कुरकुरे उन्हें अपने पास खींचने पर मजबूर कर ही देता है. बस एक मुश्किल है कि ऐसे क्रिस्पी चिप्स को बेआवाज नहीं खाया जा सकता. आसपास वालों को इसका पता चल ही जाता है और कई बार इसे खाने की आवाज शर्मिन्दगी भी होती है. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ जो मीटिंग में चिप्स खाते पकड़ी गई और मैनेजर का मैसेज देख शर्मसार भी हुई.
ऑनलाइन मीटिंग में खा रही थी चिप्स
ट्विटर पर वंदना जैन नाम के ट्विटर हैंडल ने एक दिलचस्प ट्वीट शेयर किया है. ये महिला ऑनलाइन मीटिंग के दौरान चिप्स के मजे ले रही थी. वैसे तो ऑनलाइन मीटिंग में सिर्फ चर्चा होती है कौन क्या कर रहा है, क्या पहना है, क्या खा रहा है ये नजर नहीं आता. लेकिन इस महिला की एक गलती की वजह से चिप्स खाने की चोरी पकड़ गई. दरअसल ये महिला मीटिंग में माइक ऑफ करना भूल गई थी. बस मीटिंग में मौजूद हर किसी को पता चल गया कि वो पूरी शिद्दत से चिप्स खा रही हैं. इस बात का अहसास तब हुआ जब उनके मैनेजर ने मैसेज कर कहा कि अपना माइक म्यूट कर लें. आपके चिप्स खाने की आवाज बहुत लाइट है. इसका स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए महिला ने पूछा कि क्या मैं मुश्किल में हूं.
भाग्यश्री ने बताया एक्सरसाइज करने के बाद कौन सी ड्रिंक पीना है ज्यादा फायदेमंद
लोगों ने दी सलाह
महिला के इस पोस्ट को देखकर लोग मैनेजर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अच्छा मैनेजर था जिसने अनॉइंग की जगह लाउड लिखा. कुछ यूजर्स चिप्स का पैकेट देख सवाल कर रहे हैं कि क्या ये gourmet चिप्स ही हैं. एक यूजर ने मजेदार सलाह दी है कि अगली बार चिप्स की जगह पॉपकॉर्न खाना. किसी को पता नहीं चलेगा. इस ट्वीट पर लेज इंडिया ने भी ट्वीट किया है और लिखा है कि मुश्किल में फंसने का सही कारण है.