Karwa Chauth Recipes: पति का दिल जीतने के लिए, इस करवा चौथ बनाएं ये स्पेशल स्वीट डिश

Karwa Chauth Recipes: इस साल करवाचौथ 4 नवंबर 2020 को है. करवा चौथ महज एक व्रत नहीं है, यह पति-पत्नी के रिश्ते का जश्न है. इस दिन महिलाएं दिनभर व्रत रख कर अपने पति की लंबी उर्म की कामना करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Karwa Chauth Recipes: करवा चौथ के दिन महिलाएं दिनभर व्रत रख कर अपने पति की लंबी उर्म की कामना करती हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करवा चौथ दिन महिलाएं व्रत रख कर अपने पति की लंबी उर्म की कामना करती हैं.
इस दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं.
केसरी जाफरानी खीर बहुत ही स्वादिष्ट डिश है

Karwa Chauth Recipes: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल करवाचौथ 4 नवंबर 2020 को है. करवा चौथ एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें सुहागनें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार करवा चौथ महज एक व्रत नहीं है, यह पति-पत्नी के रिश्ते का जश्न है. उसकी मर्यादा और स्नेह के अनोखे संतुलन का एक खूबसूरत त्यौहार है. करवा चौथ के दिन महिलाएं दिनभर व्रत रख कर अपने पति की लंबी उर्म की कामना करती हैं. करवा चौथ के मौके पर भले ही महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हों, लेकिन रात में चांद की पूजा के बाद व्रत खोलकर खाना खाती हैं. इसलिए इस दिन तरह तरह के पकवान बनाएं जाते हैं. लेकिन हम आपको आज ऐसी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके करवा चौथ को और अधिक स्पेशल बना देगी. करवा चौथ पर बनाएं ये टेस्टी केसरी जाफरानी खीर, 

केसरी जाफरानी खीर रेसिपीः

Karwa Chauth Special Recipe: करवा चौथ को खास बनाने और पति के मन को लुभाने के लिए ट्राई करें ये स्पेशल रेसिपी

ज़्यादातर लोगों को खीर बहुत पसंद होती है. 

केसरी जाफरानी खीर एक ऐसी डिश है. जिसे खास अवसरों जैसे दिवाली दशहरा, करवाचौथ पर बनाया जाता है. हिंदू धर्म में कोई भी व्रत-त्यौहार हो और उनमें बात मीठे की ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आम दिन हों या कोई खास दिन ज़्यादातर लोगों को खीर बहुत पसंद होती है. लेकिन एक जैसी खीर खा खा कर लोग बोर हो जाते हैं. ऐसे में थोड़ी अलग अंदाज़ से खीर बना कर परोसेंगी तो घरवालों के साथ साथ मेहमानों को भी ये जरूर पसंद आएगी, और खासकर आपके पति को, इस करवा चौथ ये स्वीट डिश के साथ अपने रिश्ते को और अधिक प्यार भरा बनाएं. तो चलिए हम आपको बताते हैं केसरी जाफरानी खीर बनाने का तरीका. 

Advertisement

Diabetes Diet: करेले और पालक से बना यह जूस ब्लड शुगर के लेवल को मैनज करने में मिल सकती है मदद

Advertisement

केसरी जाफरानी खीर बनाने की सामग्रीः

आधा कप भीगे हुए बासमती चावल
2 कप दूध
एक छोटी चम्मच इलायची पावडर
5 चम्मच शक्कर
केसर (जाफरानी) के कुछ रेशे
1/2 चम्मच घी
10-15 किशमिश
गर्निश के लिए 3-3 चम्मच बादाम व काजू

Advertisement

केसरी जाफरानी खीर बनाने की विधिः

पहले चावल को धोकर कर 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. केसरी जाफरानी खीर बनाने के लिए एक पैन में घी गर्म करें, इस बात का ध्यान रखें की वह जले नहीं. इसमें ड्रायफ्रूट्स डालकर कुछ देर पकाएं. इस खीर को किसी माइक्रोवेव प्रूफ डिश में पकाएं. इसे माइक्रोवेव मोड पर (850 डब्ल्यू) पर 10 मिनट तक रखें. फिर दूध को पकाएं ताकि वो गाढ़ा हो जाए, इसमें चीनी डालकर फिर धीमी आंच पर पकाएं. डिश बाहर निकालकर ठंडा करें. यदि खीर गाढ़ी हो गई हो तो थोड़ा दूध गर्म करके डाल सकते हैं. गर्निश के लिए ड्रायफ्रूट्स का इस्तेमाल करें और सर्व करें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Benefits of Cashews: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है काजू का सेवन, जानें ये 5 बेहतरीन लाभ

Brain Boosting Drinks: भूलने की समस्या से हैं परेशान, तो इन 4 ड्रिंक्स का करें सेवन

Home Remedies: मुंह की दुर्गंध से परेशान हैं, तो अपनाएं ये चार घरेलू नुस्खे!

Karwa Chauth 2020: कब है करवाचौथ, व्रत के मौके पर क्या बनाएं खास

Coffee Or Canvas: कॉफी के साथ ऐसी कलाकारी नहीं देखी होगी कभी, साउथ कोरिया का ये Coffee Creation खूब हो रहा है वायरल

Halloween 2020: इस बार हैलोवीन पार्टी में बनाएं ये मजेदार डिजर्ट रेसिपीज

Featured Video Of The Day
India-Pakistan के बीच Ceasefire बाद Rajouri, Ferozepur और Bhuj में क्या हैं ताजा हालात?