Indian Sweet: रेस्टोरेंट ने दिया जलेबी का ऐसा डिस्क्रिप्सन, Social Media पर लोग हुए लोट-पोट 

जलेबी की मिठाई आपने देखी भी होगी और खाई भी होगी. लेकिन जलेबी का शायद ही यह डिस्क्रिप्सन आपने कभी सुना होगा. दरअसल ट्विटर पर जलेबी मिठाई का ऐसा डिस्क्रिप्सन शेयर किया गया है, जिसे देख लोग हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Indian Sweet: रेस्टोरेंट ने दिया जलेबी का ऐसा डिस्क्रिप्सन, Social Media पर लोग हुए लोट-पोट 
नई दिल्ली:

Indian Sweet: कोई भी तीज हो त्योहार (festival) हो अपने देश में बिना मिठाई के उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इंडियन डेसर्ट (Indian desserts) की बात आती है, तो समझ नहीं पाते हैं क्या ऑर्डर किया जाएगा. अपने यहां गुलाब जामुन, रसगुल्ला, जलेबी, गरमा- गरम मूंग दाल का हलवा, लड्डू, पेडेंके हलवे सहित ढेर सारे विकल्प हैं. रेस्तरां (restaurant) में डेसर्ट की एक पूरी लिस्ट होती हैं, जिससे देखकर हम मिठाई का ऑडर देते हैं. मेन्यू के विवरण को हम एक गाइड के रूप में पढ़ते हैं कि कौन सी मिठाई हमारी स्वीट खाने की क्रेविंग को शांत करेगी. हाल ही में भारतीय मिठाई 'जलेबी (Jalebi)' को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वायरल हो रहा है. लोकप्रिय मिठाई 'जलेबी' के ऐसे ही एक विवरण ने इंटरनेट यूजर को चौंका दिया.

समुद्र पर फंसे व्यक्ति का Ketchup बना सहारा, 24 दिनों तक Maggi cubes खाकर बचाई जान 

डेजी राक्वैल नाम के यूजर ने ट्विटर (Twitter) पर एक मेन्यू कार्ड (menu card) शेयर किया है, जिसमें जलेबी का बेहद अनोखा डिस्क्रिप्सन दिया गया है. मेन्यू कार्ड शेयर करते हुए डेजी ने लिखा, दोस्तों @microMAF और मुझे जलेबी का अल्टीमेंट डिस्क्रिप्शन दिखा है. मेन्यू कार्ड पर क्लिक करने पर दक्षिण एशियाई शहर के एक रेस्तरां का मेन्यू देख सकते थे. डेजर्ट सेक्शन में रोज़ जंब, फिरनी, हलवा और कुल्फी जैसे विभिन्न मिठाइयों की सूची है. इनमें से प्रत्येक के नीचे एक-पंक्ति का डिस्क्रिप्सन दिया गया है. जलेबी के बारे में लिखा, 'जलेबी गरम -मिस्टिरियस क्रिस्पी प्रीटेजेल फ्रायड वाफल सॉक्ड इन रोज वाटर सिरप' उसने पोस्ट को अपने दोस्त को टैग किया है.

Advertisement
Advertisement

Chaitra Navratri 2023: कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि के व्रत, तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, जानें व्रत में क्या खाएं, क्या न खाएं, यहां देखें Vrat Recipe

Advertisement

जलेबी के इस विवरण (description of Jalebi) को ट्विटर यूजर द्वारा खूब सराहा जा रहा है. यूजर जलेबी के इस डिस्क्रिप्सन को देखकर लोट-पोट हो रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक 779 से अधिक लाइक्स और 87.4k व्यूज मिल गए हैं. कई यूजर ने लिखा "प्रेट्ज़ेल और वेफल्स का देसी वर्णन क्या होगा," एक यूजन ने लिखा, "सामान्य रूप से विवरण मेनू पर सामान्य सामग्री से काफी बेहतर हैं. मैं वहां खाना चाहता हूं." एक दूसरे यूजर ने लिखा, मज़ेदार विवरण है. कई अन्य यूजर ने दूसरे व्यंजनों के मज़ेदार विवरण शेयर किया, जो उन्हें विभिन्न रेस्तरां में मिले.

Advertisement

बालों को प्राकृतिक रूप से करना है काला, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, White Hair से मिलेगा छुटकारा

Featured Video Of The Day
Attack In America: Elon Musk का दावा, New Orleans Attack और Cybertruck Explosion दोनों में कनेक्शन
Topics mentioned in this article