मीठा खाने का हो रहा है मन तो इन 2 चीजों से झटपट बनाएं टेस्टी डेज़र्ट, नोट करें रेसिपी

Chocolate Strawberry Recipe: मीठा खाने के शौकीन हैं तो चॉकलेट स्ट्रॉबेरी से झटपट तैयार करें ये स्वादिष्ट डेज़र्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chocolate Strawberry Recipe: कैसे बनाएं क्विक और टेस्टी कप डेज़र्ट.

Instant Dessert Recipe In Hindi: मीठा खाना भला किसे पसंद नहीं है लेकिन कई बार हमें एक क्विक डेज़र्ट रेसिपी की जरूरत होती है. जब हमें शुगर की क्रेविंग होती है. ऐसे समय में आप किसी भी चीज को बेक करने के लिए बहुत थक जाते हैं. तब कुछ आसान रेसिपी मदद कर सकती है. यह नो-बेक डेज़र्ट उन सभी समय के लिए एकदम परफेक्ट है जब आप किचन में घंटों समय नहीं बिताना चाहते हैं. तो चलिए जानते हैं चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी से बनी क्विक और टेस्टी डिश.

कैसे बनाएं चॉकलेट स्ट्रॉबेरी कप डेज़र्ट- (How to Make Chocolate Strawberry Cup Dessert)

इस डिश को बनाने के लिए सबसे पहले डार्क चॉकलेट और मिल्क चॉकलेट को क्रश करें. अब एक पैन में चॉकलेट पिघलाएं. थोड़ी दूध की मलाई डालें और धीमी आंच पर चलाते रहें. जब यह अच्छी तरह से पिघल जाए तो अलग रख दें. अब एक पैन में कुछ और क्रीम गरम करें और उसमें सिर्फ क्रश की हुई व्हाइट चॉकलेट डालें. यह बाद में गार्निशिंग के लिए उपयोग किया जाएगा. अच्छी तरह मिलाएं जब यह पिघल जाए तो गैस बंद कर दें. फ्रेश स्ट्रॉबेरी को स्लाइस में काटें उन्हें एक कप में रखें. उस पर मिश्रित चॉकलेट क्रीम डालें फिर उस पर व्हाइट चॉकलेट क्रीम डालें कुछ और स्ट्रॉबेरी से गार्निश करें.

ये भी पढ़ें- गर्मियों में इन लोगों को जरूर करना चाहिए सुबह खाली पेट लौकी के जूस का सेवन

स्ट्रॉबेरी खाने के फायदे- (Strawberry Khane Ke Fayde)

स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे स्वाद और सेहत का खजाना कहा जाता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी9, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉलिक एसिड, फॉस्फोरस, पोटैशियम, डायट्री फ़ाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. रोजाना स्ट्रॉबेरी खाने से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. 

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
रामभद्राचार्य ने PoK को हनुमानजी से कैसे जोड़ दिया? | Shubhankar Podcast With Rambhadracharya