चाट खाने के हैं शौकीन तो इस बार आलू चाट से हटकर मजा लें चटपटी बनारसी टमाटर चाट का- Recipe Video Inside

जिन लोगों ने इस चाट का स्वाद चखा है उनके मुंह में इसका नाम सुनते ही पानी आ जाता है. टमाटर की टैंगीनेस, चटपटे मसालों और हल्की मिठास वाली यह चाट खाने में बेहद मजेदार होती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

भारत में ​स्ट्रीट फूड्स को बेहद ही शौक से खाया जाता है, जिनमें से चाट काफी लोकप्रिय है. अब जब बात चाट की हुई है तो उसमें भी आपको ढेरों वैराइटी देखने को मिलती है. पापड़ी चाट, आलू चाट और भल्ले पापड़ी इन सभी को खूब चाव से खाया जाता है. कुछ राज्यों की अपनी एक फेमस चाट भी होती है जैसे दिल्ली के चांदनी चौक की दौलत की चाट बेहद ही प्रसिद्ध है और लोग इसे खाने के लिए दूर दूर से आते हैं. ऐसे ही मशहूर है बनारस की टमाटर वाली चाट.

जिन लोगों ने इस चाट का स्वाद चखा है उनके मुंह में इसका नाम सुनते ही पानी आ जाता है. टमाटर की टैंगीनेस, चटपटे मसालों और हल्की मिठास वाली यह चाट खाने में बेहद मजेदार होती है. आलू और टमाटर के साथ देसी घी और मसालों का परफेक्ट बैलेंस इस चाट को अन्य से अलग बनाता है और देसी घी इस चाट में जान डालने का काम करता है. अगर आप भी चाट खाने के शौकीन हैं तो आपको टमाटर की चाट जरूर पसंद आएगी.

बनारसी टमाटर चाट की इस बेहतरीन वीडियो को फूड व्लॉगर पारुल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. इस चाट को बनाना काफी आसान है, इसे बनाकर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको जरूरत है आलू, टमाटर, देसी घी, चाट मसाला, लाल मिर्च, हल्दी, नमक, इमली की चटनी और सबसे खास चीनी और जीरे से तैयार होने वाली चाश्नी जिसे चाट सर्व करते वक्त डाला जाता है. बनारस टमाटर की चाट को पारंपरिक रूप से नमकपारे डालकर सर्व किया जाता है. तो देर किस बात की चलिए डालते हैं एक नजर इस बेहतरीन चाट रेसिपी पर

Advertisement

बनारसी टमाटर चाट की रेसिपी वीडियो के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Refined Flour: अगर आप भी करते हैं मैदे का अधिक सेवन तो जान लें इससे होने वाले ये पांच नुकसान!

Advertisement

Indian Cooking Tips: रेगुलर डोसे से हटकर ट्राई करें यह स्वादिष्ट चिकन डोसा

Weight Loss Drinks: स्लिम-ट्रिम फिगर के लिए रात में सोने से पहले करें इन तीन ड्रिंक्स का सेवन, तेजी से घटेगा वजन!

Advertisement

परफेक्ट तंदूरी रोटी बनाते दिखें सोनू सूद, फैंन्स को 'सोनू दा ढाबा' पर आने के लिए किया आमंत्रित

Banana Flower Benefits: डिप्रेशन, पाचन और डायबिटीज में फायदेमंद है केले के फूल का सेवन जानें पांच हैरान करने वाले लाभ!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida News: नोएडा के फ्लैट में चल रही थी पार्टी, 7वें फ्लोर से गिरकर LLB के छात्र की मौत