Samosa Recipes: समोसा खाने के शौकीन लोगों को बेहद ही पसंद आएंगी ये पांच बेस्ट समोसा रेसिपीज

समोसा भारत के उन स्ट्रीट फूड्स में से एक है जो सभी का फेवरेट है. वैसे तो समोसा हर शहर के हर नुक्कड़ पर आसानी से मिल जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
समोसा एक फेवरेट स्ट्रीट फूड हैं.
इसे आपको कई वर्जन देखने को मिलते हैं.
पास्ता समोसा एक यूनिक वर्जन हैं.

समोसा भारत के उन स्ट्रीट फूड्स में से एक है जो सभी का फेवरेट है. वैसे तो समोसा हर शहर के हर नुक्कड़ पर आसानी से मिल जाता है. इसकी लोकप्रियता के चलते आपको इसके कई वर्जन देखने को मिलते हैं, जिन्हें लोग पसंद भी करते हैं. कुरकुरा और चटपटा समोसा किसी भी टाइम के लिए एकदम परफेक्ट हैं. वहीं कोरोनावायरस के चलते लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं और इसी वजह से अपनी फेवरेट चीजों का मजा घर बनाकर ही लेने लगे हैं. अगर आपको समोसा बहुत पसंद है, तो इसे आप घर पर क्यों नहीं बनाते. हमने यहां पर कुछ यूनिक समोसा रेसिपीज को एक लिस्ट में शामिल किया है जो हर किसी को खूब पसंद आएंगी. चलिए डालते हैं एक नजर इन समोसा रेसिपीज पर:

Protein-Rich Diet: रेगुलर पराठा खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई यह स्वादिष्ट एग पराठा(Recipe Inside)

यहां देखें पांच बेहतरीन समोसा रेसिपीज

पंजाबी समोसा

जैसाकि हम सभी जानते हैं कि पंजाबी खाना काफी मसालेदार और स्पाइसी होता है. इसी तरह इस समोसा रेसिपी में भी मसालों का बढ़िया स्वाद मिलता है. जो लोग स्पाइसी खाने के शौकीन हैैं उन्हें यह रेसिपी पसंद आएगी.

गुजराती समोसा

इसमें मटर की फीलिंग होती है, साथ ही चीनी और नींबू के रस की वजह से इस रेसिपी में आपको हल्का खट्टा मीठा स्वाद मिलेगा. कुछ डिफरेंट ट्राई करने के लिए यह बढ़िया विकल्प है.

Advertisement

बेक्ड पनीर समोसा

बेक्ड समोसे का अपना एक अलग स्वाद है जिसमें पनीर की मजेदार फीलिंग होती है. इसे आप टी टाइम से लेकर घर पर होने वाली डिनर पार्टी में भी सर्व कर सकते हैं.

Advertisement

पास्ता समोसा

नूडल्स समोसे का स्वाद तो आपने कई बार चखा होगा. इटैलियन और भारतीय खाने का परफेक्ट कॉम्बिनेशन समोसे में लेकर आए हैं जिसका नाम पास्ता समोसा है. अलग ट्राई करना चाहते हैं तो इस यूनिक पास्ता समोसा को खाएं.

Advertisement

रोज आलू समोसा

अपने नाम की तरह यह समोसा ​दिखने में भी अलग है. हालांकि, इसकी स्टफिंग में भी आलू के मसालेदार मिश्रण का ही इस्तेमाल किया जाता है. इन समोसों को बनाकर आप लगभग एक महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं.

Advertisement

Easy Recipes: सिर्फ 15 मिनट मेें बनाएं लंच के लिए ये बेहतरीन रेसिपीज

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- 'पाकिस्तान के हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ'