Egg Curry Recipes: सिम्पल अंडा करी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई ये 6 यूनिक एग करी रेसिपीज

अंडे को नाश्ते के लिए एक बहुत अच्छे विकल्प के रूप में जाना जाता है. इसे आप उबालकर, आमलेट या फिर सैंडविच बनाकर कैसे भी खा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आमलेट या फिर सैंडविच बनाकर कैसे भी खा सकते हैं.
अंडे से आप मिनटों में कुछ भी स्पेशल तैयार कर सकते हैं.
अंडा करी हमें कभी निराश नहीं करेगी.

अंडे को नाश्ते के लिए एक बहुत अच्छे विकल्प के रूप में जाना जाता है. इसे आप उबालकर, आमलेट या फिर सैंडविच बनाकर कैसे भी खा सकते हैं. बहुमुखी होने की वजह से इससे ढ़ेरों व्यंजन बनाकर कभी भी खा सकते हैं. ब्रेकफास्ट हो, या फिर लंच और डिनर किसी भी समय के लिए अंडे से आप मिनटों में कुछ भी स्पेशल तैयार कर सकते हैं. वहीं अंडे से बनने वाली अंडा करी हमें कभी निराश नहीं करेगी. लंच हो या डिनर किसी भी समय खाने के लिए यह एकदम परफेक्ट है. अंडा करी को एग करी भी कहा जाता है. वैसे तो एग करी बनाने का हर किसी का अपना तरीका होता है. कोई इसकी ग्रेवी बनाने के लिए टमाटर का इस्मेताल करता है तो कोई दही का. इसके अलावा आपने कभी ढाबा स्टाइल एग करी खाई होगी तो उसका स्वाद एकदम अलग ही होता है. इसीलिए आज हमने अलग अलग तरीके से बनने वाली 6 एग करीज़ लेकर आए हैं जो हर किसी को इम्प्रेस करेगी, आप चाहे तो इन एग करीज को घर होने वाली डिनर पार्टी में भी बनाकर सर्व कर सकते हैं.

6 Best Noodles Recipes: यहां देखें नूडल्स से बनने वाली 6 स्नैक्स रेसिपीजः

6 बेहतरीन एग करी रेसिपीज (6 Best Egg Curry Recipes):

एग मसाला करी

अंडे प्रोटीन का अच्छा स्रोत है और इससे आप कई स्वादिष्ट डिश भी बना सकते हैं. इन्हीं में से एक स्वादिष्ट रेसिपी है एग मसाला करी जिसे उबले हुए अंडों और मसालों से तैयार किया जाता है. टमाटर से बनी इसकी टैंगी ग्रेवी और मसाले इसे बहुत ही स्वादिष्ट बनाते हैं. आप चाहे तो इसे बनाने के लिए बचे हुए अंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

एग करी/ अंडा करी

एग (अंडा) ऐसी चीज़ है जिसे आप कई तर​ह से बना सकते हैं. इसे बनाना जितना असान है उतने ही इसके हेल्थ से जुड़े फायदे हैं. यह स्वादिष्ट करी उबले हुए अंडों को मसालेदार ग्रेवी में डालकर बनाई जाती है जिसमें उड़द दाल का तड़का दिया जाता है.

Advertisement

टमाटर एग करी

इस एग करी टमाटर का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर, प्याज़, हरी मिर्च और मसाले डालकर ग्रेवी तैयार की जाती है. तैयार की गई ग्रेवी में उबले हुए अंडे डाले जाते हैं. इसे आप चावल, रोटी, नान या परांठे के साथ सर्व कर सकते हैं.

Advertisement

शाही एग करी

यह एक बहुत ही स्वादिष्ट करी है जिसमें ग्रेवी बनाने के लिए प्याज, टमाटर के अलावा गरम मसाला, चाट मसाल, दही और फ्रेश क्रीम की जरूरत होती है. इन सबके बाद कसूरी मेथी इसके टेस्ट को और बढ़ा देती है. आप इसे अचानक घर आएं मेहमनों के सामने भी बनाकर सर्व कर सकते हैं.

Advertisement

चेत्तीनाद एग करी

 साधारण एग करी तो आपने कई बार खाई होगी लेकिन चेत्तीनाद एग करी की बात ही अलग है. इस एग करी खासियत यह है कि इसमें साउथ इंडियन मसाले भरपूर मात्रा होते हैं जोकि नॉर्मल एग करी से इसको अलग बनाते हैं. इसमें पड़ने वाले साबुत मसाले और लहसुन इसके स्वाद को बढ़ाते हैं.

गोवा एग करी

गोवा की इस स्पेशल एग करी का स्वाद  काफी अलग है. केवल तीन सामग्री को मिलाकर बनाएं गोवा की स्पेशल एग करी. इसे बनाने के लिए आपको ख़ास जरूरत है नारियल की क्रीम, इमली और खसखस की. गोवा की इस स्पेशल डिश को एक बार घर पर जरूर ट्राई करें.

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें

Side Effects OF Spicy Food: हार्ट के लिए नुकसानदायक है अत्याधिक मसाले का सेवन, जानें ये पांच नुकसान

क्या अंडे से बनने वाली इस रेसिपी का स्वाद चखा अगर नहीं तो एक बार जरूर ट्राई करें मजेदार अंडा घोटाला

शरीर और त्वचा को हेल्दी रखने के लिए रोज एक गिलास गर्म पानी का करें सेवन, जानें गर्म पानी पीने के 8 फायदे

Weight Loss Diet: तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 5 लीन प्रोटीन फूड्स

Featured Video Of The Day
Terrorist के Bedroom पर भी रहेगी Indian Army की पैनी नजर, मिलेंगी 52 दिव्य आंखें! | India Pakistan