कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली केला, ऐसे करें असली और नकली की पहचान

Real And Fake Banana: आज के समय में मार्केट में मिलने वाली ज्यादातर चीजों में मिलावट देखी जाती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आप जो केला खा रहे हैं वो असली है या नकली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Real And Fake Banana: असली और नकली केला की पहचान कैसे करें.

Real And Fake Banana: केला एक ऐसा फल है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाया और पसंद किया जाता है. केला का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. केले में विटामिन बी6, विटामिन सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. लेकिन आज के समय में मार्केट में मिलने वाली ज्यादातर चीजों में मिलावट देखी जाती है और अब इसमें केला भी शामिल है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. मार्केट में केले में भी मिलावट देखी जा रही है. तो क्या आप ये जानते हैं कि आप वो केला खा रहे हैं वो असली है या नकली. तो चलिए जानते हैं कैसे करें असली और नकली केले की पहचान.

कैसे करें असली और नकली केला की पहचान- (Asli Or Nakli Kela Ki Pahchan Kaise Kare)

1. पानी-

केले की पहचान पानी से की जा सकती है. क्योंकि असली केला पानी में डूब जाता है, जबकि कार्बाइड से पका केला पानी में तैरता है. इसलिए केला खाने से पहले एक बार इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं 7 दिन लगातार चुकंदर का जूस पीने से क्या होगा?

2. कलर-

प्राकृतिक रूप से पके केले के छिलके पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं, जबकि कार्बाइड से पके केले के छिलके पर भूरे रंग के धब्बे कम या नहीं होते. 

Advertisement

3. डंठल-

प्राकृतिक रूप से पके केले का डंठल काला होता है, जबकि कार्बाइड से पके केले का डंठल हरा होता है.

नकली केला खाने के नुकसान- (Nakali Kela Khane Ke Nuksan)

नकली केला सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप नकली केला का सेवन करते हैं, तो इससे पेट संबंधी समस्याएं हो सकती है. इतना ही नहीं नकली केले में कई तरह के केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं, जो आपकी स्किन के लिए भी हानिकारक हैं.

Advertisement

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल क्यों लाए, Kiren Rijiju ने Parliament में क्या बताया?