Hypothyroidism Diet: हाइपोथायरायडिज्म मरीजों को नुकसान पहुंचा सकते हैं ये 7 फूड्स

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को हाइपोथायरायडिज्म होने की संभावना ज्यादा होती है. हाइपोथायरायडिज्म को सही इलाज और सही खानापन के जरिए काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लोगों में हाइपो-थायराइड और हाइपर-थायराइड की समस्या ज्यादा देखी जाती है.

थायराइड तितली के आकार की एक ग्रंथि होती है जो सांस की नली के पास पाई जाती है. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल में रखने में मदद करती है. लेकिन आजकल बिगड़ते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोगों के बीच थाइराइड की समस्या बढ़ती जा रही है. लोगों में हाइपो-थायराइड और हाइपर-थायराइड की समस्या ज्यादा देखी जाती है. हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायराइड ग्रंथि पर्याप्त थायराइड हार्मोन नहीं बनाती है. हाइपोथायरायडिज्म वाले लोग अक्सर ठंड और थका हुआ महसूस कर सकते हैं और उनका वजन आसानी से बढ़ा जाता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को हाइपोथायरायडिज्म होने की संभावना ज्यादा होती है. हाइपोथायरायडिज्म को सही इलाज और सही खानापन के जरिए काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. तो आइए आज हम कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जानते है, जिनसे हाइपोथायरायडिज्म के मरीजों को दूरी बनाए रखनी चाहिए.

हाइपोथायरायडिज्म में भूलकर भी न खाएं ये फूड्स:

Photo Credit: iStock

सोया फूड प्रोडक्ट्स:

अगर आपको हाइपोथायरायडिज्म की समस्या है तो सोया मिल्क, टोफू , टेम्पेह, एडाम्स बीन्स जैसे सोया फूड प्रोडक्ट्स से दूरी बनाए रखनी चाहिए. कुछ शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि सोया में आइसोफ्लेवोन नाम का कंपाउड पाया जाता है, जो  हाइपोथायरायडि के जोखिम को बढ़ा सकता है.

पत्तेदार सब्जियां:

वैसे तो सब्जियों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन अगर आपको हाइपोथायरायडिज्म है तो ब्रोकली, फूलगोभी, पत्तागोभी जैसी सब्जियों का सेवन या तो कम करना चाहिए या डाक्टर की सलाह पर करना चाहिए.

Advertisement

ग्लूटेन फूड्स:

हाइपोथायरायडिज्म वाले लोगों को ग्लूटेन का सेवन कम करना चाहिए. ग्लूटेन एक प्रोटीन है जो गेहूं, जौ, राई और अनाजों से बने प्रोसेस्ड फूड्स में पाया जाता है. ग्लूटेन वाले फूड्स सूजन पैदा करके थायरॉयडिटिस बढ़ा सकते हैं.

Advertisement

फैटी फूड्स:

हाइपोथायरायडिज्म  में मीट, बटर,  मेयोनीज़, मार्जरीन, जैसी फैट वाली और  तली-भुनी चीजों से दूरी बनाए रखनी चाहिए. 

कैफीन: 

हाइपोथायरायडिज्म की समस्या होने पर कैफीन के ज्यादा सेवन से बना चाहि.  इससे थायराइड के कारण होने वाले समस्या बढ़ सकती है. 

Advertisement

शुगरी फूड्स:

चीनी में पोषक तत्व न क बराबर होता है और कैलोरी अधिक होती है. इसलिए चॉकलेट, चीज़केक या ज्यादा चीनी के सेवन से बचना चाहिए.  हाइपोथायरायडिज्म के कारण शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है और अगर ऐसे में आप चीनी का सेवन अधिक करेंगे तो वजन बढ़ने का खतरा हो सकता है

Advertisement

प्रोसेस्ड फूड्स:

हाइपोथायरायडिज्म वाले लोगों को प्रोसेस्ड फूड्स से बचना भी चाहिए क्योंकि इसमें सोडियम होता है. अंडरएक्टिव थायराइड होने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है और बहुत अधिक सोडियम इस खतरे को और बढ़ा देता है.

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Kadhi Recipes: बेहद मशहूर है भारत के इन 5 राज्यों की कढ़ी

 Aloo Ki Kachori: सिर्फ 15 मिनट में कैसे बनाएं नॉर्थ इंडियन आलू की कचौरी- Video Inside

Weight Loss: वजन कम करने हैं इच्छुक तो रोजाना सौंफ का पानी पीने से मिल सकती है मदद Recipe Inside

Breakfast Special Stuffed Idli: आपके ब्रेकफास्ट को बनाएंगी मजेदार यह स्वादिष्ट और हेल्दी स्टफड इडली

Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots