बालों का जड़ से करना है काला और बढ़ानी है लंबाई तो आज से ही लगाने लगें प्याज के छिलके, जानें कैसे करना है यूज

Hair Care Home Remedies: क्या आप जानते हैं कि प्याज का छिल्का जिसे हम बेकार समझकर फेंक देते हैं वो भी हमारे बालों के लिए बेहद लाभदायी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Onion for Hair Growth: बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है प्याज.

Onion Peel For Hair Care: प्याज एक ऐसी सब्जी जो हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही हनारे बालों से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में भी मदद करती है. बालों की रीग्रोथ से लेकर उनकी नेचुरली शाइन दिलाने में भी प्याज के रस का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज का छिल्का जिसे हम बेकार समझकर फेंक देते हैं वो भी हमारे बालों के लिए बेहद लाभदायी होता है. आइए जानते हैं कि प्याज के छिलकों का यूज करके बालों को हेल्दी और शाइनी कैसे बनाया जा सकता है.

एलोवेरा जेल और प्याज का छिलका

इसके लिए आपके प्याज के छिलकों को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाना है. इसके लिए आप प्याज के छिलकों को सुखाकर पीस लें और उसका पाउडर बना लें. अब इस पाउडर को एलोवेरा जेल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने स्कैल्प और बालों के सिरे तक अच्छे से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाल माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छे से धोकर साफ कर लें. 

अनियन वॉटर 

इसके लिए आप प्याज के छिलकों को पानी में उबाल लें. पानी के ठंडा हो जाने के बाद इस पानी को बालों की जड़ों और सिरे तक अच्छे से लगाकर लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को धोकर साफ कर लें. ये आपको बालों को स्मूथ, शाइनी बनाने में मदद करेगा. 

नारियल तेल और प्याज के छिलके 

आप प्याज के छिलकों को नारियल तेल में मिलाकर भी लगा सकते हैं. इसके लिए आप प्याज के छिलकों को सुखाकर पीस लें और फिर इसे नारियल तेल में मिलाकर बालों पर लगा लें. ये बालों से डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करेगा और बालों को काला, घना और मजबूत बनाने में भी मदद करेगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident