फ्रीजर में जम जाता है बर्फ का पहाड़ तो 10 मिनट में कैसे करें इसे दूर, फ्रिज भी नहीं करना पड़ेगा बंद

Freezer me Jama Barf ko Kaise Pighlane: आप कुछ आसान टिप्स की मदद से फ्रीजर में जमने वाली बर्फ की समस्या को ठीक कर सकते हैं. आइए जानें, फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जमने पर क्या करें?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिना फ्रिज बंद किए मिनटों में साफ करें फ्रीजर की बर्फ.

Freezer Ki Barf kaise Saaf kare: आपके घर में फ्रिज तो जरूर ही होगा और क्या आपके फ्रीजर में भी बर्फ का पहाड़ जम जाता है. अगर आप सोचते हैं ऐसा इसलिए हैं क्योंकि आपका फ्रिज बहुत अच्छी कूलिंग कर रहा है तो आपका ऐसा सोचना गलत है. फ्रिज में इतनी ज्यादा बर्फ जमना उनकी प़वर को कम करता है और कूलिंग में भी इफेक्ट डालता है. फ्रीजर में इतनी मात्रा में बर्फ जमने का कारण फ्रिज में गैस का कम होना या फिर गैस की पाइप चोक हो जाने से होता है. इसके साथ ही अगर आप इस बर्फ को हटाने के लिए किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल करते हैं तो ये गलती बिल्कुल भी ना करें. ऐसा करते समय आप आसानी से फ्रीजर के अंदर की गैस पाइप को पंचर कर के हजारों का बिल बना सकते हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि फिर इसको कैसे हटाया जाए. आप कुछ आसान टिप्स की मदद से फ्रीजर में जमने वाली बर्फ की समस्या को ठीक कर सकते हैं. आइए जानें, फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जमने पर क्या करें? ( How to Remove Freezer Ice)

फ्रीजर में जमा बर्फ को पिघलाने का तरीका ( Freezer me Jama Barf ko Kaise Pighlane)

  • फ्रीजर में बहुत ज्यादा बर्फ जम जाने पर उसे बंद कर दें. आपको फ्रीजर को कम से कम 2 दिनों तक इसे बंद रखें. इसको खुद से पिघलने दें. 
  • फ्रिज की गैस पाइपलाइन में चोकिंग होने के कारण बर्फ जमने लगती है. इसे बंद रखने से चोकिंग की परेशानी भी दूर हो सकती है.
  • आप जब भी फ्रिज को बंद करें तो फ्रिज को खाली रखें, वरना चीजें खराब हो सकती हैं.
  • फ्रिज में ओपन कूलिंग कॉइल होती है, आपको समय-समय पर इसकी सफाई करते रहना चाहिए. कई बार इस पर धूल-मिट्टी की जमने की वजह से भी फ्रिजर में बर्फ का पहाड़ जमने लगता है. आपको समय-समय पर कूलिंग कॉइल की सफाई करनी चाहिए.
  • आप फ्रीजर की बर्फ को पिघलाने के लिए हल्के गर्म पानी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए पूरे फ्रिज को खाली कर दें और जमा बर्फ के ऊपर थोड़ा थोड़ा पानी डालें. ये बर्फ को नर्म कर के बाहर निकालने में मदद करेगा. 
  • अगर आप बिना फ्रिज को बंद किए फ्रीजर की बर्फ निकालना चाहते हैं तो इसके लिए उसमें रखे सामान को ढ़ककर रख दें और फ्रीजर के पास लगे कूलिंग को एजेस्ट करने वाली नॉब को ऑफ कर दें. ऐसा करने से फ्रिज ऑन रहते हुए भी फ्रीजर की बर्फ पिघल जाएगी.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: 'तो India-Pakistan Match…' Rajya Sabha में दहाड़ी Priyanka Chaturvedi