तेल का इस्तेमाल किए बिना इस तरह बनाएं हेल्दी सेट डोसा (Recipe Video)

एक स्वादिष्ट डोसा हर किसी को पसंद आता है जिसे कभी भी खाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हमारे पास सेट डोसा की एक बेहतरीन रेसिपी है.
यह एक लोकप्रिय साउथ इंडियन रेसिपी है.
सेट डोसा नरम और स्पंजी होता है.

एक स्वादिष्ट डोसा हर किसी को पसंद आता है जिसे कभी भी खाया जा सकता है. यह एक लोकप्रिय साउथ इंडियन रेसिपी है, डोसे को सांबर या फिर चटनी के साथ आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लिए एक परफेक्ट मील बनाता है. यह एक पौष्टिक भरा नाश्ता है जिसे झटपट तैयार किया जा सकता है, बस इसके लिए जरूरत है कि आप पहले से बैटर तैयार रखें और जब  भी डोसा खाने का मन हो आप इसे फटाफट बना सकते हैं. हमारे पास एक नुस्खा है जिससे आप डोसे के लिए इंस्टेंट बैटर तैयार कर सकते हैं. हां, आपने एकदम सही सुना है!

हमारे पास सेट डोसा की एक बेहतरीन रेसिपी है जिसमें न सिर्फ इंस्टेंट बैटर शामिल है बल्कि इसे बनाने के लिए एक बूंद तेल का भी इस्तेमाल नहीं किया गया. यह हेल्दी, टेस्टी और सुबह के लिए एक बढ़िया नाश्ता साबित होगा. इस इंस्टेंट सेट डोसा की रेसिपी को व्लॉगर अनन्या बनर्जी ने अपने यूट्यूब चैनल 'द साड़ी शेफ' पर शेयर किया है

नियमित डोसे के विपरीत, सेट डोसा नरम और स्पंजी होता है और इसकी पैनकेक जैसी नाजुक बनावट होती है. एक पारंपरिक सेट डोसा में रेसिपी में चावल, उड़द दाल और पोहा शामिल होता है. इन सामग्रियों को एक साथ मिलाकर बैटर को खमीर उठाया जाता है.

Advertisement

गाजर चकुंदर से बनी कांजी इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के अलावा वजन घटाने में भी कर सकती है मदद

Advertisement

हालांकि, अनन्या बनर्जी ने अपनी इस रेसिपी में सूजी, दही, नींबू का रस, फ्रूट सॉल्ट और पोहे का इस्तेमा किया है. इस स्वस्थ डिश को बनाने के लिए इन सामग्रियों को एक साथ मिलाकर बैटर तैयार किया जाता है.

Advertisement

कैसे बनाएं इंस्टेंट सेट डोसा:

भिगा हुआ पोहा, सूजी और दही को एक बाउल में मिक्स करें. सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह मिलाकर स्मूद बैटर तैयार करें, ध्यान रहे बैटर में गांठे न बनें. अगर जरूरत हो तो आप इसमें पानी डाल सकते हैं.

Advertisement

मिश्रण को 5 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें और एक मिक्सिंग जार में ब्लेंड करें.

बैटर को वापस से बाउल में निकाल लें और इसमें नींबू का रसम और फ्रूट सॉल्ट डालकर मिलाएं.

तवा गरम करें और अब एक करछी बैटर भरकर तवे पर बराबर फैलाएं.

इसे स्पंजी टेक्सचर तक पकने दें. डोसे को पलटे नहीं.

गर्मागर्म डोसे को पीनट चटनी के साथ सर्व करें.

अन्यया बनर्जी ने इसके साथ एक झटपट तैयार होने वाली पीनट चटनी की रेसिपी भी शेयर की है, जो आपके इसे डोसे को कम्पलीट मील बनाती है.

यहां देखें इंस्टेंट सेट डोसा और पीनट चटनी की रेसिपी वीडियो:

Harmful Toxins Foods: अगर आप भी करते हैं इन पांच चीजों का सेवन, तो आज से ही कर दें बंद सेहत के लिए हो सकते हैं नुकसानदायक

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: जब Pakistan के 93,000 सैनिकों को Indian Army ने चने चबवा दिए थे | 1971 War