Oreo Mug Cake: माइक्रोवेव में सिर्फ एक मिनट के अंदर कैसे बनाएं स्वादिष्ट मग केक- Recipe Inside

ओरियो बिस्कुट केक की खास बात यह की मग के अंदर माइक्रोवेव में सिर्फ एक मिनट में बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भारतीयों के बारे में एक बात काफी लोकप्रिय की वह मीठा खाने के काफी शौकीन होते हैं. इसलिए कोई भी मौका क्यों न हो, उसमें मीठा जरूर शामिल होता है. मीठे की बात हो रही है तो केक को कैसा भूला जा सकता है. आजकल बर्थडे से लेकर शादी तक सेलिब्रेशन में एक शानदार केक हमेशा देखने को मिलता है. क्या आप भी उनमें से एक हैं जिनके मुंह में केक को देखकर पानी आ जाता है, या फिर ​कभी कभी अचानक केक खाने की क्रेविंग होने लगती है तो हम आपके कुछ ही मिनटों में तैयार होने वाली बेहतरीन केक की रेसिपी लेकर आए है जिसे ओरियो बिस्कुट केक से बनाया गया है.

अगर आप भी वड़ा पाव खाने के शौकीन तो इन शानदार रेसिपीज को करें ट्राई

ओरियो बिस्कुट केक की खास बात यह की मग के अंदर माइक्रोवेव में सिर्फ एक मिनट में बनाया जा सकता है. इसके अलावा इस मग केक को बनाने के लिए सामग्री की लंबी लिस्ट भी नहीं चाहिए. सिर्फ कुछ ओरियो बिस्कुट, दूध, चॉको चिप्स और थोड़े से तेल की जरूरत होेती है. इन सभी चीजों को मिलाकर एक मिनट के लिए माइक्रोवेव करना है और आपकी क्रेविंग को शांत करने के लिए एक मजेदार मग केक रेडी हो जाएगा. तो देर किस बात की ​चलिए जानते हैं इस क्विक एंड इजी मग केक की रेसिपी:

कैसे बनाएं ओरियो मग केक | ओरियो मग केक रेसिपी:

एक बड़े मग में 4 से 5 ओरियो बिस्कुट को तोड़कर डाल लें.  दूध, एक छोटा चम्मच तेल और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसे फोर्क की मदद से मिलाएं जिससे बैटर में गुठलियां न रहे. चॉकलेट चिप्स डाले और हल्के हाथ से मिला लें. अब इस मग को एक मिनट के माइक्रोवेव में रखें आपका ओरियो मग केक तैयार है. थोड़ा ठंडा होने पर इसका मजा लें.

Advertisement

ओरियो मग केक की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

अगर आप बिस्कुट केक से हटकर कुछ अलग ट्राई करना तो आप हमारी चॉकलेट मग केक रेसिपी भी ट्राई कर सकते हैं.

Advertisement

प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं स्वादिष्ट काला चना मिसा पराठा

Featured Video Of The Day
Top International News | India Pakistan Tension: वैश्विक स्तर पर PAK का पक्ष रखेंगे Bilawal Bhutto