बाजार के नींबू सोडा को भूल जाएंगे, जब पिएंगे घर में इस तरीके से बनाया गया नींबू सोडा, तरीका जानें

नींबू सोडा गर्मियों में पीने के लिए सबसे बेहतरीन ड्रिंक्स है. इसे बनाने के लिए नींबू के साथ पानी का नहीं सोड़ा का इस्तेमाल किया जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नींबू सोडा बनाने का तरीका
नई दिल्ली:

Nimbu Soda: नींबू पानी गर्मियों का अल्टीमेट ड्रिंक्स है. यह रीफ्रेशिंग और एनर्जी से भर देने वाला है. सोडा और नींबू एक साथ मिलकर शरीर को डिटॉक्सिफाई करते हैं. यह शरीर का पीएच लेवल कंट्रोल करता है. नींबू और सोडा शरीर को इस ड्रिंक में विटामिन सी की प्रचुरता होती है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ पाचन तंत्र को भी ठीक रखता है. नियमित रूप से नींबू सोडा पानी स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है. नींबू सोडा कार्बोनेटेड पेय है, इसलिए इसके नियमित सेवन से स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं. इस कूलिंग ड्रिंक को बनाने में 5 मिनट से भी कम समय लगता है, जो मेहमानों को परोसने के लिए झटपट तैयार होता है. तो आईये जानते हैं इसे बनाने के तरीका-

नींबू सोडा पानी के कई फायदे

बेकिंग सोडा और नींबू से वजन को कम किया जा सकता है. जब आप एक्सरसाइज से पहले बेकिंग सोडा और नींबू का सेवन करते हैं, तो इसे एक्सरसाइज के दौरान एनर्जी लेवल बढ़ाने में मदद मिलती है. इसके अलावा नींबू और बेकिंग सोडा आपके मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है. 

सामाग्री

1 नींबू का 2 चम्मच रस
1 कप क्लब सोडा
1/4 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
4 बर्फ के टुकड़े
1 बड़ा चम्मच पिसी हुई चीनी
1/4 छोटा चम्मच काला नमक
6 पुदीने के पत्ते
1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च

नींबू सोडा बनाने का तरीका

1.एक नींबू का रस एक गिलास में निकालें. अब चीनी, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और काला नमक डालें और मिला लें. 

2. गिलास को सोडा से भरें. अब पुदीने के पत्तों को भी थोड़ा सा क्रश करें. 

3.अब इस शऱबत को पुदीने की पत्तियों और आइस क्यूब से गार्निश करें. गार्निश के तौर पर आप कुछ नींबू के छल्ले भी डाल सकते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Srinagar में Sonu Nigam का ऐतिहासिक कॉन्सर्ट, Dal River पर सजेगी सुरों की महफिल | NDTV Good Times
Topics mentioned in this article