Methi Pakoda: सर्दी में घर पर बनाएं कैसे बनाएं स्वादिष्ट मेथी पकौड़े- Recipe Video Inside

मेथी इस मौसम में मिलने वाली एक लाजवाब सब्जी है जिसका इस्तेमाल भुजिया बनाने से लेकर पराठे, पूरी और थेपला बनाने तक के लिए करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेथी पकौड़ा एक बेहद ही स्वादिष्ट स्नैक है.
  • मेथी इस मौसम में मिलने वाली एक लाजवाब सब्जी है.
  • मेथी के सेवन से वजन को कंट्रोल और पाचन को बेहतर रखा जा सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

सर्दियों के दौरान हमारी किचन में हरी सब्जियों से भरी रहती है. ये सभी सब्जियों काफी सारे पोषक तत्वों से भरी होती है. मेथी इस मौसम में मिलने वाली एक लाजवाब सब्जी है जिसका इस्तेमाल भुजिया बनाने से लेकर पराठे, पूरी और थेपला बनाने तक के लिए करते हैं. मेथी से बनने वाले व्यंजनों की कमी नहीं है और इसी लिस्ट में आज हम एक बढ़िया स्नैक जोड़ने जा रहे हैं जिसका नाम है मेथी पकौड़ा. मेथी पकौड़ा एक बेहद ही स्वादिष्ट स्नैक है जो आप सभी को काफी पसंद आएगा. वैसे ही पकौड़े हमारा एक ऑल टाइम फेवरेट स्नै​क है, जिसे खाकर हम कभी बोर नहीं होते है.

Kolkata Style Jhalmuri: घर पर मिनटों में कैसे बनाएं कोलकाता स्टाइल झालमुरी- Recipe inside

मेथी के फायदों के बारे में बात करें तो इसके पत्तों में आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद कर सकती है. मेथी के सेवन से वजन को कंट्रोल और पाचन को बेहतर रखा जा सकता है. इससे बनने वाले हर व्यंजन का अपना एक बेहतरीन स्वाद होता है, तो अब जरा सोचिए कि इससे बनाएं जाने वाले पकौड़े कितने टेस्टी लगते होंगे. एनडीटीवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर मेथी पकौड़े का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे फॉलो करके जो लोग पहली बार पकौड़े बनाने जा रहे वह भी आसानी से लिए अपने इस फेवरेट स्नैक को तैयार कर सकते हैं. मेथी के पकौड़े बनाना बहुत ही आसान तो देर किस बात की नजर डालते हैं इसकी रेसिपी पर:

कैसे बनाएं मेथी के पकौड़े | मेथी पकौड़ा रेसिपी

1. एक बाउल में बेसन लें, इसमें नमक, कालीमिर्च और धनिया पाउडर डालकर मिक्स करें.

2. इसमें मेथी के पत्ते डालकर मिलाएं.

3. पानी डालकर एक बैटर तैयार कर लें.

4. इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं. एक कढ़ाही में तेल गरम करें.

5. थोड़ा थोड़ा बैटर डालकर पकौड़े बना लें. चटनी के साथ गरगागरम पकौड़े सर्व करें.

अपने रेगुलर ब्रेड पकौड़ा को दें चीज बर्स्ट का यूनिक ट्विस्ट और सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें बढ़िया स्नैक

Advertisement

मेथी पकौड़ा बनाने के लिए पूरी वीडियो यहां देखें:

Featured Video Of The Day
Weather News: Rajasthan पर जल प्रहार...आफत द्वार-द्वार! Ground Report से समझें ताजा हालात