कैसे बनाएं घर पर स्वादिष्ट इंस्टेंट गार्लिक का अचार- Recipe Video Inside

अचार की बात करें तो खाने में चटपटा, खट्टा और मसालेदार होता है जो आपके ब्लेंड व्यंजन के साथ जोड़ने पर उसके स्वाद को बढ़ाता है तो कभी कभी पुलाव, बिरयानी और पराठे के साथ सर्व करने पर उन्हें कम्पलीट मील में बदलने का काम भी करता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

वैसे तो भारतीय खाना अपने स्वाद के चलते बेहद ही लोकप्रिय हैं स्नैक्स हो या मेनकोर्स या फिर उनके साथ सर्व की जाने वाली रोटी आपके जायके को बदलने के लिए काफी कुछ है. लेकिन भारतीय खाने में एक और चीज शामिल है और वह हैं उसमें परोसी जाने वाली कुछ बेहतरीन साइड डिश जिसमें रायता, पापड़, चटनी और अचार जैसी लाजवाब चीजें हैं. अचार की बात करें तो खाने में चटपटा, खट्टा और मसालेदार होता है जो आपके ब्लेंड व्यंजन के साथ जोड़ने पर उसके स्वाद को बढ़ाता है तो कभी कभी पुलाव, बिरयानी और पराठे के साथ सर्व करने पर उन्हें कम्पलीट मील में बदलने का काम भी करता है. इसके अलावा अचार में आपको काफी वैराइटी भी देखने को मिलती है जिसमें आम, आवंला, हरी मिर्च, अदरक, गोभी और गाजर का अचार कुछ लोकप्रिय उदाहरण हैं.

कैसे बनाएं घर पर दही के साथ नान (Easy Recipe Inside)

अचार हर भारतीय घर में मिलने वाली एक आम सामग्री है. वैसे तो कोई भी अचार तैयार करने में काफी समय लगता है लेकिन आजकल कुछ इंस्टेंट अचार रेसिपीज भी हैं, जिनको कुछ ही समय में तैयार किया जा सकता है. और आज हम आपके साथ लहसुन के अचार की एंक इंस्टेंट रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं. लहसुन का यह अचार बनाने में काफी असान है और स्वाद में एकदम बेहतरीन. लहसुन के इस अचार की रेसिपी को यूट्यूबर शेफ रेशू ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. जिसे आप स्टेप बाइ स्टेप देखकर फॉलो कर सकते हैं. तो बिना किसी देरी की रेसिपी जानें.

कैसे बनाएं इंस्टेंट लहसुन का अचार

1. सबसे पहले लहसुन को छीलकर साफ कर लें और एक कढ़ाही में पानी गरम करें, इस पर छलनी रखें और सारा लहसुन फैलाकर स्टीम में पका लें.

Advertisement

2. अब लहसुन को एक साफ कपड़े पर डालकर फैलाएं और इसे कुछ देर के लिए धूप में रखकर सूखा लें.

Advertisement

3. एक पैन में मेथीदाना, राई, सौंफ, जीरा डालकर हल्का सा रोस्ट करके दरदरा पीस लें.

4. एक कढ़ाही में सरसों का तेल अच्छी तरह पका लें और गैस बंद कर दें. पूरी तरह ठंडा होने पर इसमें हींग और लाल मिर्च डालकर मिक्स करें.

Advertisement

5. प्लेट में लहसुन को फैला लें, इस पर हल्दी, नमक और तैयार मसाला डालकर मिला लें.

6. सरसों का तेल डालकर फिर से मिलाएं और एक जार में निकाल लें. अचार तैयार है.

हालांकि, दो से तीन दिन बाद यह अचार खाने में और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगता है!

लहसुन के अचार की पूरी वीडियो यहां देखेंः

अब आप इलेक्ट्रिक केतली में भी बना सकते स्वादिष्ट बटर चिकन (Recipe Inside)

Featured Video Of The Day
Harsha Richhariya Exclusive: Glamour छोड़कर शिष्या क्यों बन गई सबसे खूबसूरत 'साध्वी'? | Maha Kumbh