Bread Pizza: घर पर मिनटों में कैसे बनाएं ब्रेकफास्ट स्पेशल ब्रेड पिज्जा- Recipe Inside

आपसे बहुत से लोग कई बार ब्रेड बटर या आमलेट ब्रेड लेना पसंद करते हैं. इन सबके अलावा भी ब्रेड से सैंडविच और ब्रेड पकौड़ा भी बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रेड पिज्जा एक बेहद ही स्वादिष्ट रेसिपी है.
यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है.
बस सिम्पल सी सामग्री को ब्रेड पर सेट करके बेक करें.

हमारे दिन की शुरूआत एक स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट के साथ होती है. हममें से कुछ लोग ऐसे हैं जो अक्सर सुबह की जल्दबाजी के चलते अपना ब्रेकफास्ट स्किप करते हैं, जोकि पूरी तरह से गलत है. सुबह का नाश्ता हमें पूरे दिन एनर्जी बनाएं रखने में मदद करता है. इसलिए ब्रेकफास्ट छोड़ने की जगह आपको ऐसे विकल्पों की तलाश करें जो मिनटों में तैयार हो सकें. यूं तो हमारे पास फटाफट तैयार होने वाले व्यंजनों की लंबी लिस्ट है, मगर आज हम उस लिस्ट में चुनकर आपके ब्रेकफास्ट स्पेशल ब्रेड पिज्जा की रेसिपी लेकर आए हैं, जो बनाने तो आसान है ही साथ बच्चों से लेकर बड़ों तक पसंद आने वाली डिश है.

सिर्फ तीन सामग्री के साथ विंटर स्पेशल पॉपुलर गुजराती मिठाई सुखड़ी- Recipe Video
 

आपसे बहुत से लोग कई बार ब्रेड बटर या आमलेट ब्रेड लेना पसंद करते हैं. इन सबके अलावा भी ब्रेड से सैंडविच और ब्रेड पकौड़ा भी बनाया जा सकता है. लेकिन, ब्रेड पिज्जा एक बेहद ही स्वादिष्ट रेसिपी है. यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है. इसकी खास बात यह कि इसे बनाने में आपको न तो घंटो मेहनत करनी है और न ही किचन में खड़े रहने की जरूरत है. बस ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस, सब्जियां और चीज डालकर बेक करने की जरूरत है, और परफेक्ट ब्रेकफास्ट रेसिपी आपके लिए मिनटों में तैयार हो जाती है. आप चाहे तो इस ब्रेड पिज्जा को टी टाइम पर भी सर्व करें! ब्रेड पिज्जा रेसिपी के लिए नीचे पढ़े:

कैसे बनाएं ब्रेकफास्ट स्पेशल ब्रेड पिज्जा | ब्रेड पिज्जा रेसिपी

सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लें और इस पर पिज्जा सॉस फैलाएं. एक मिक्सिंग बाउल में सब्जियां लें इसमें स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च डालकर मिला लें. सब्जियों को ब्रेड स्लाइस पर लगाएं और इस पर कददूकस किया हुआ मॉजरेला चीज डालें. तैयार ब्रेड स्लाइस पर ओरिगैनो और चिली फलेक्स छिड़के. अब एक तवा गरम करें, इस पर बटर फैलाएं, ब्रेड स्लाइस को तवे पर सेट करें. धीमी आंच पर 10 से 12 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर बेक करें. आपका ब्रेड पिज्जा तैयार है.

Advertisement

ब्रेकफास्ट स्पेशल ब्रेड पिज्जा की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

ब्रेकफास्ट के लिए कुछ ही मिनटों में कैसे बनाएं चीज एग सैंडविच- Recipe Inside
 

Featured Video Of The Day
India Pakistan BREAKING: PAK ने टाली न्यूक बम के इस्तेमाल का फैसला लेने वाली कमेटी की बैठक | America