इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए मेथी दानों का सेवन, जान लीजिए नुकसान

Methi Seeds Side Effects: आपने आज तक मेथी के दानों का सेवन करने के कई फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी मेथी के बीज को खाने के नुकसान के बारे में सुना है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे इसको खाना किन लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेथी दानों का सेवन करने के नुकसान भी हो सकते हैं.

Methi Seeds Side Effects: मेथी दानों का सेवन करने के फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा. खाली पेट इसका सेवन करना कई स्वास्थ्य लाभ देता है. कई लोग मेथी दाने के पानी का सेवन करते हैं. वहीं मेथी दाने का इस्तेमाल बालों को हेल्दी बनाने में भी किया जाता है. आपने भी आज तक इसके कई फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी मेथी के बीज को खाने के नुकसान के बारे में सुना है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे इसको खाना किन लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

किन लोगों को नहीं करना चाहिए मेथी के दानों का सेवन ( Methi Seeds Side Effects)

पेट साफ नही हो रहा है तो क्या करें? 21 दिनों तक दही के साथ खा लें ये चीज, कब्ज की हो जाएगी छुट्टी

डायबिटीज मरीजों के लिए 

मेथी के दानों का सेवन शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. ऐसे में जिन लोगों का ब्लड शुगर लो होता है उनको बिना डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करना चाहिए. यह ब्लड शुगर लेवल को और लो कर सकता है.

Advertisement

पेट की समस्या

जिन लोगों को पाचन से जुड़ी समस्या होती है उनके लिए भी मेथी के दानों का सेवन करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

यूरिन प्रॉब्लम

मेथी दाना गर्म होता है, इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से यूरिन से जुड़ी समस्या हो सकती है. इसलिए इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए. 

Advertisement

एलर्जी 

कई बार मेथी का दानों का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से लोगों को एलर्जी की समस्या भी हो सकती है. इसका सेवन करने से सीने में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

प्रेगनेंसी 

मेथी के दानों की तासीर गर्म होती है. इसलिए प्रेगनेंट महिलाओं के लिए इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए प्रेगनेंसी में इसका ज्यादा सेवन अवॉइड करना चाहिए. 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान! इस हाइटेक कंट्रोल रूम से बच नहीं पाएंगे | Noida | Delhi