High-Protein Diet: बची हुई सब्जियों से बनाएं मुंह में पानी ला देने वाली ये स्वादिष्ट नवरत्न टिक्की

ये टिक्की मसालों और मेवों से भरी हुई हैं और उस समय के लिए अचानक आपके घर मेहमान आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

हम सभी को थोक में सब्जियां खरीदने की आदत होती है. आखिर कौन लगातार छोटी-छोटी सामग्री या सब्जियों के लिए बाजारों की ओर भागेगा. लेकिन जब ये सब्जियां बासाी होने लगती हैं, तो हम जल्दी से इसमें से सब्जियां, दाल या ग्रेवी बनाने की कोशिश करते हैं. हालांकि हर चीज को सब्जी में बदलना संभव नहीं हो सकता है, आज हम आपके लिए एक नवरतन टिक्की की रेसिपी लेकर आए हैं जो आपकी सभी बची हुई सब्जियों का उपयोग करेगी और आपको अच्छी मात्रा में पोषण भी देगी. यह नवरतन टिक्की प्रोटीन से भरपूर है और इसका स्वाद लाजवाब है. इसे स्वादिष्ट चटनी या डिप के साथ पेयर करें और इसका मजा लें.

Raksha Bandhan 2021: इस बार रक्षा बंधन पर बनाएं यह 7 कप स्पेशल बर्फी- Recipe Video Inside

ये टिक्की मसालों और मेवों से भरी हुई हैं और उस समय के लिए अचानक आपके घर मेहमान आते हैं. इस स्वादिष्ट नवरत्न टिक्की को बनाने में आपको 30 मिनट का समय ही लगता है. और क्योंकि यह गाजर, पालक, हरी बीन्स, आलू और कई अन्य सब्जियों से भरी हुई है- यह टिक्की निश्चित रूप से आपके जायके को बदल देगी. तो, बिना किसी और इंतजार के, आइए नवरतन टिक्की की रेसिपी देखें.

ये है नवरत्न टिक्की की रेसिपी | नवरतन टिक्की रेसिपी

सबसे पहले बची हुई सभी सब्जियों को दरदरा काट कर अलग रख दें. इसके बाद आलू को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें. अब मध्यम आकार के पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा और अदरक डालकर दो मिनट तक भूनें. तले हुए आलू डालें और 5-8 मिनट तक और पकाएं.

Advertisement

अब इन्हें आंच से उतार लें और सब्जियों के साथ कीमा बना लें.

Vada Recipes: मेदू वड़ा की जगह इस बार वीकेंड पर ट्राई करें ये पांच स्पेशल वड़ा रेसिपीज

बाकी मसाले, सूखे मेवे डालें और बाइडिंग चेक करें. डो से छोटी छोटी टिक्की बना लें और कुरकुरा होने तक तलें और पुदीने की चटनी के साथ परोसें.

Advertisement

नवरतन टिक्की की पूरी रेसिपी के लिए, यहां क्लिक करें.

ये स्वादिष्ट और पौष्टिक नवरतन टिक्की बनाएं, और हमें बताएं कि आपको ये कैसी लगीं.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास चीफ Yahya Sinwar की मौत, IDF ने किया दावा