Benefits Of Eating Stale Rice: शरीर को ठंडा रखने से लेकर वजन को घटाने तक, जानें बासी चावल खाने के फायदे!

Health Benefits Of Leftover Rice: चावल भारतीय खाने का अभिन्न अंग है जिसे लगभग हर भारतीय घर में रोज बनाया जाता है. चावल को सबसे ज्यादा हम दाल के साथ पेयर करना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि बासी चावल का सेवन शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Stale Rice Benefits: अगर आवश्यक सावधानी न बरती जाएं तो बचे हुए चावल का सेवन आपको बीमार भी कर सकता है.

Health Benefits Of Leftover Rice: कई बार ऐसा होता है कि नपा तुला खाना बनाने के बाद भी खाना बच जाता है. और उस खाने को बर्बाद करने की जगह हम उसको इस्तेमाल करने के बारे में सोचते हैं. ताकि वो खाना बर्बाद भी न हो और प्रयोग में भी आ जाएं. लेकिन ऐसे में कई सवाल भी है जो दिमाग पे जोर डालते हैं कि कहीं ये खाना नुकसान न कर जाए, जिससे तबीयत न बिगड़ जाए आदि. तो आपको बता दें कुछ चीजें ऐसी हैं जो नुकसान नहीं बल्कि स्वास्थ्य को कई लाभ भी पहुंचा सकती हैं. और आज हम बात कर रहे हैं चावल की. चावल भारतीय खाने का अभिन्न अंग है जिसे लगभग हर भारतीय घर में रोज बनाया जाता है. चावल को सबसे ज्यादा हम दाल के साथ पेयर करना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि बचे हुए चावल खाने के स्वास्थ्य लाभ कई होते हैं, लेकिन आपको यह जानना जरूरी है कि अगर आवश्यक सावधानी न बरती जाएं तो बचे हुए चावल का सेवन आपको बीमार भी कर सकता है. चावल को फाइबर का अच्छा सोर्स माना जाता है. तो चलिए आज हम आपको बासी चावल खाने के फायदों के बारे में बताते हैं.

बासी चावल खाने के फायदेः (Basi Chawal Khane Ke Fayde)

वजन घटाने में मददगारः

बासी चावल को वजन घटाने में मददगार माना जाता है. चावल को फाइबर का अच्छा सोर्स माना जाता है जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है और हम ज्यादा खाने से बचे रहते हैं जिससे वजन को आसानी से कम किया जा सकता है.

How To Lose Belly Fat: इन 5 टिप्स की मदद से पेट की चर्बी और मोटापे को कर सकते हैं कम!

Advertisement

बासी चावल को वजन घटाने में मददगार माना जाता है. Photo Credit: iStock

2. पेट की समस्याओं में मददगारः

बासी चावल पेट की कई समस्याएं को दूर कर सकता है. बासी चावल खाने से पेट संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. अगर आपको गैस अपच जैसी समस्या है तो ये इसे दूर करने में मददगार हो सकते हैं.

Advertisement

3. शरीर को ठंडा रखने में मददगारः

बासी चावल शरीर को ठंडा रखने में मददगार हो सकता है. बासी चावल की तासीर ठंडी होती है. इसी वजह से ये शरीर को गर्मी से बचाने और शरीर को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Benefits Of Semolina: दिल को दुरुस्त रखने से लेकर एनर्जी को बूस्ट करने तक, जानें सूजी खाने के जबरदस्त लाभ!

Side Effeect Of Guava: अगर आप भी करते हैं अमरूद का ज्यादा सेवन तो सेहत को हो सकते हैं ये चार नुकसान!

तेल की एक बूंद के बिना घर पर आसानी से बनाएं क्रीमी चिकन करी-Recipe Inside

Biggest Halva Paratha: क्या आपने देखा है मुंबई का सबसे बड़ा हलवा पराठा, यहां देखें वायरल वीडियो

Instant Spicy Sabzi: इंस्टेंट मसालेदार बटाटा भाजी के लिए ट्राई करें ये रेसिपी, यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha 57% तो Rajya Sabha 43% चली, सत्र में आधा काम, बाकी हंगामा