मेदू वड़ा तो आपने कई बार खाया होगा, एक बार ट्राई करें पालक पोहा वड़ा की यह मजेदार रेसिपी - Recipe Video Inside

शाम को चाय के साथ स्नैक्स के रूप में सर्व करने के लिए भी यह बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है.

Advertisement
Read Time: 15 mins

भारत में वड़ा काफी लोकप्रिय है, इसी वजह से अन्य चीजों की तरह ही इसे भी कई तरह से बनाया जाता है, जिनमें मेदू वड़ा, आलू वड़ा, साबुदाना वड़ा और दाल वड़ा खूब प्रसिद्ध हैं. दक्षिण  भारत में वड़े को नाश्ते में नारियल की चटनी या सांबर के साथ परोसा जाता है, इसके अलावा  शाम को चाय के साथ स्नैक्स के रूप में सर्व करने के लिए भी यह बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है. अगर आप भी वड़ा खाने के शौकीन हैं तो हम आपके वड़ा बनाने की बिल्कुल नई रेसिपी लेकर आए हैं. हमें पूरा यकीन है कि आपको यह रेसिपी बहुत ही पसंद आएगी.

इस रेसिपी का नाम है पालक पोहा वड़ा. यह कुरकरा और मसालेदार वड़ा आपकी शाम की चाय को बहुत ही मजेदार बना देगा. इसे आप चाहे तो सनडे के दिन ब्रेकफास्ट में भी फैमिली को बनाकर खिला सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको पालक, पोहा, बेसन और कुछ मसालों की जरूरत होगी. इन सारी चीजों को मिलाकर एक डो तैयार करके इससे छोटे छोटे वड़ा बनाकर उन्हें तेल में डीप फ्राई किया जाता है. अगर आप इन्हें फ्राई नहीं करना चाहते तो आप इन्हें ओवन में बेक भी कर सकते हैं.

Healthy Breakfast Recipe: स्वाद और सेहत दोनों के लिए बेहतरीन है यह सोयाबीन उपमा- Recipe Inside

वैसे तो आप पालक पोहा वड़ा चाय के साथ भी खा सकते हैं लेकिन मूंगफली की चटनी के साथ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं. आप इसे बच्चों को टिफिन में भी पैक कर सकते हैं. इस मजेदार रेसिपी वीडियो यूट्यूबर शेफ पारुल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है जिसमें आप वड़ा बनाने के साथ मूंगफली की चटनी की रेसिपी भी दी गई है जिसे आप जब चाहे ट्राई कर सकते हैं.

Advertisement

पालक पोहा बनाने के लिए यहां देखें वीडियो:

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Belly Fat Burning Foods: पेट की चर्बी घटाने और स्लिम फिगर पाने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 5 चीजें!

Advertisement

अपने बिजी मॉर्निंग शेड्यूल में ट्राई करें इन 6 स्वादिष्ट नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज को

Quick Snack: स्नैक में खाना चाहते हैं कुछ क्रिस्पी तो ट्राई करें वेज स्प्रिंग रोल, यहां जानें विधि

Vicky Kaushal: विक्की कौशल के एक फैन ने एक्टर को दिए इंदौर-स्पेशल समोसे और जलेबियां

Herbs For Liver Health: लीवर को हेल्दी रखने के लिए इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का करें सेवन!

चिकन खाने के हैं शौकीन तो मजा लें चिकन लबाबदार की इस शानदार रेसिपी का- Recipe Video Inside

Featured Video Of The Day
QUAD Summit 2024 में हिस्सा लेंगे PM Modi, America संग हो सकते हैं अहम समझौते