क्या आपने कभी डीप फ्राइड कैचप से बनी डिश खाई है? अगर नहीं तो यहां देखिए कैचप से बनी स्पेशल रेसिपी

आपने आज तक कैचप को कई चीजों के साथ खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसी डिश खाई है जो कैचप से ही बनती है. अगर नहीं तो यहां देखिए ऐसी ही अनोखी डिश को कैैसे तैयार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वीडियो को 7 मिलियम व्यूज मिल चुके हैं. (Photo: Instagram/@thevulgarchef)

केचप से बेहतर कोई मुख्य रसोई सामग्री का नाम बताएं, जिसको अमूमन हर कोई ही पसंद करता हो. यह एक ऐसी चीज है हम तरह की डिश के साथ मेल खाती है और उनका स्वाद बढ़ाने में मदद करता है. लेकिन कौन जानता था कि आप केचप को अकेले या नाश्ते के तौर पर भी खा सकते हैं? हां, आपने सही पढ़ा. कंटेंट क्रिएटर @thevulgurchef ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें घर पर आसानी से डीप-फ्राइड केचप कैसे बनाया जाता है. वीडियो की शुरुआत एक आदमी द्वारा केचप के कटोरे में जिलेटिन मिलाते हुए की जाती है. फिर वह मिश्रण को एक आइस क्यूब ट्रे में डालता है और जमने तक रख देता है. एक बार सेट होने के बाद, केचप क्यूब्स को आटे, ब्रेडक्रंब और अंडे के घोल में लपेटा जाता है और फिर गर्म तेल में सुनहरा भूरा होने तक तल लिया जाता है. और बस इसी तरह, आपका कुरकुरा डीप-फ्राइड केचप स्नैक तैयार है!

यहां देखें:

हालांकि वीडियो वायरल हो गया है, लेकिन इस अलग सी रेसिपी कुछ लोगों को पसंद नहीं आई है, जिसमें कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.

एक यूजर ने लिखा, "केचप इतना अच्छा नहीं हो सकता."

दूसरे ने कहा, "मैंने कभी किसी को केचप को डीप फ्राई करते हुए क्यों देखा."

किसी और ने कमेंट किया, "आह हाँ, आखिर समय का एक और हिंट."

एक कमेंट में लिखा है, "मैं आमतौर पर इंटरनेट पर चीज़ों को देखकर नाराज़ नहीं होता, लेकिन आपने आज मुझे नाराज़ कर दिया!!!!!" 

एक यूजर ने कमेंट की, "सिर्फ़ इसलिए कि आप कर सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको करना चाहिए."

एक कमेंट में लिखा है, "मैं बस इस डिश के पीछे की सोच को जानना चाहता हूं." 

एक Instagrammer ने पूछा,"यह किस तरह का पाप है???" 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article