आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के हैं शौकीन तो घर पर झटपट ऐसे बनाएं बेसन के लड्डू, फटाफट नोट करें आसान रेसिपी

Besan Ke Laddu: मार्केट जैसे बेसन के लड्डू बनाना चाहते हैं तो आप इस विधि को फॉलो करके आसानी से घर पर बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Besan Ke Laddu: बेसन के लड्डू कैसे बनाएं.

Besan Ke Laddu Recipe In Hindi: बेसन के लड्डू भारत में बहुत ही लोकप्रिय हैं. इन्हें आप किसी भी त्योहार या फिर शुभ अवसर, या आपका जब मीठा खाने का मन करें तब बना सकते हैं. कई बार क्या होता है कि हम जब घर पर लड्डू बनाने की कोशिश करते हैं तो वैसा स्वाद नहीं आता है जो मार्केट में मिलने वाले लड्डूओं का आता है. अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको मार्केट जैसे बेसन के लड्डू बनाने की आसान विधि बता रहे हैं. आपको बता दें कि बेसन के लड्डू बनाने के लिए आपको बेसन, शुगर, घी और ड्राई फ्रूट्स की आवश्यकता होती है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं बेसन के लड्डू बनाने की आसान रेसिपी.

ये भी पढ़ें- बिना गिनती के रोजाना खाते हैं अंडे, तो जान लें एक दिन में कितने अंडे खाने चाहिए

घर पर कैसे बनाएं बेसन के लड्डू- (How To Make Besan Ke Laddu)

सामग्री-

  • बेसन
  • घी
  • शुगर
  • ड्राई फ्रूट्स
  • इलायची पाउडर

विधि-

बेसन के लड्डू बनाने के लिए एक कढ़ाही में घी और बेसन को मिक्स करें और इसे तब तक भूनें जब तक इसका कलर भूरे रंग का न हो जाए.

Advertisement

इसका रंग हल्का ब्राउन रहना चाहिए, आंच बंद कर दें और इस मिश्रण को पूरी तरह ठंडा होने दें. 

अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा हो जाने पर इसमें चीनी का पाउडर और इलायची पाउडर मिक्स करें.

Advertisement

दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लेने के बाद अपनी हथेलियों का इस्तेमाल कर लड्डू तैयार करें. 

गार्निशिंग के लिए इसके ऊपर चांदी का वर्क और ड्राई फ्रूट्स लगाएं और सर्व करें.

इन लड्डूओं को आप 4 से 6 सप्ताह के लिए एयरटाइट डिब्बे में रख सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi MCD Breaking News: 15 पार्षदों ने Aam Aadmi Party से इस्तीफा दिया | NDTV India