गर्दन का कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा में मिला लें ये एक चीज, डार्क...

Dark Neck Remedies: अगर आप भी गर्दन पर पड़े काले निशान की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Dark Neck Remedies: गर्दन का कालापन कैसे दूर करें.

गर्दन पर काले घेरे (How To Get Rid Of Dark Neck) पड़ गए हैं उनसे कैसे छुटकारा पाएं. अगर आप भी गर्दन पर पड़े काले निशान की समस्या से परेशान हैं तो आप परेशान न हो हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनसे आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं. गर्दन पर पड़े काले निशान न सिर्फ सुंदरता को खराब करने का काम करते हैं बल्कि, कई बार असहज भी महसूस कराते हैं. तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं वो भी घरेलू उपायों के द्वारा तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको एक ऐसे जेल के बारे में बता रहे हैं जिससे कुछ ही दिनों में आप काली पड़ी गर्दन से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं.

एलोवेरा का नाम लेते ही स्किन का ख्याल आता है एलोवेरा को स्किन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है. जो शरीर और स्किन को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मददगार है. तो चलिए जानते हैं गर्दन का कालापन दूर करने के लिए कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल. 

ये भी पढ़ें- मसल्स बढ़ाने के लिए महंगे प्रोटीन सप्लीमेंट्स नहीं, बस नाश्ते में खाएं ये एक चीज, तेजी से बढ़ने...

Advertisement

एलोवेरा से गर्दन पर पड़े काले घेरे को ऐसे करें दूर- How To Remove Black Neck With Aloevera And Gulab Jal:

गुलाब जल और एलोवेरा दोनों को सुंदरता के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा जेल को गुलाब जल के साथ मिक्स करके गर्दन पर लगाने से डार्क नेक से छुटकारा मिल सकता है. आप चाहे तो फ्रेश एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिक्स करके गर्दन के कालेपन को ही नहीं कोहनी के काले निशान को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

 How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS