शेफ कुणाल कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फनी पोस्ट, देखकर नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी- Pics Inside

शेफ कुणाल कितने फेमस हैं इस बात का अंदाजा उनके फॉलोवर्स देखकर लगाया जा सकता है. 2 मिलियन फॉलोअर्स वाले कुणाल कपूर एक अच्छे शेफ होने के साथ काफी मजाकिया भी हैं. इसका सबूत इस पोस्ट से मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मैं कहूंगा पंजाबी, तुन सुनोगे छोले भटूरे.
Instagram

शेफ कुणाल कपूर हमेशा ही अपनी लाजवाब रेसिपी से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. उनके द्वारा खाने को लेकर बताई गई छोटी-छोटी टिप्स खाने के स्वाद को और ज्यादा बढ़ा देती हैं. वो अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर रेसिपी शेयर करते हैं जिनको लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. शेफ कुणाल कितने फेमस हैं इस बात का अंदाजा उनके फॉलोवर्स देखकर लगाया जा सकता है. 2 मिलियन फॉलोअर्स वाले कुणाल कपूर एक अच्छे शेफ होने के साथ काफी मजाकिया भी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिस पर लोगों के कमेंट्स की बहार सी आ गई है.

दरअसल कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसपर लिखा था, " जब मैं पंजाबी कहता हूं, आपके छोले-भटूरे सुनाई देते हैं". अब आप पोस्ट में कमेंट कर के अपना वर्जन बताएं और इसको जारी रखें. कुणाल के इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं. आइए देखते हैं कुणाल का पोस्ट-

एक यूजर ने कमेंट किया, मैं कहूंगी बंगाली, आप सुनोगे रसोगुल्ला !, एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, मैं कहूंगी बनिया, आप सुनोगे कंजूस. एक यूजर ने कमेंट किया, मैं कहूंगा हैदराबाद, आप सुनोगे बिरयानी. बता दें कि शेफ कुणाल के इस पोस्ट पर लोगों के इस तरह के कमेंट्स की बहार सी आ गई हैं. आइए देखते हैं ये कमेंट्स-


बता दें कि कुणाल इस तरह के पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ ऐसे ही मजेदार पोस्ट जिनको देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest
Topics mentioned in this article