Bhumi Pednekar: ब्रेकफास्ट से लेकर ब्रंच तक ऐसे करती हैं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने दिन की शुरूआत, यहां देखें पोस्ट

Bhumi Pednekar: अगर आप सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि खाना उनके लिए भी उतना ही जरूरी है जितना कि हमारे लिए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर हमें उनके रेगुलर डाइट की एक झलक देती हैं.

Bhumi Pednekar: एक के बाद एक शूट और बीजी शेड्यूल के बीच एक्ट्रेस अपनी लाइफस्टाइल और डाइट को मैनेज कैसे करती हैं? हम अक्सर आश्चर्य करते हैं. बेशक, वे खुद को अच्छे खाने से दूर नहीं करती. अगर आप सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि खाना उनके लिए भी उतना ही जरूरी है जितना कि हमारे लिए. यह जानना आकर्षक है कि हमारे फेवरेट सेलेब्स अपनी डेली लाइफ में क्या खाते हैं. भूमि पेडनेकर हमें उनके रेगुलर डाइट की एक झलक देती हैं. उसने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो पोस्ट किया.

"मेरी लाइफ का एक दिन," भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम वीडियो को टाइटल दिया. इसमें दिखाया गया है कि भूमि पेडनेकर अपने दिन की शुरुआत सनराइज से पहले मिल्क बेस्ड तीन बिस्कुट कॉफी के एक बड़े मग के साथ करती हैं. फिर वह सेट पर जाकर काम शुरू करने से पहले, दो ग्रिल्ड सैंडविच खाने के लिए शूट के बीच नाश्ता / ब्रंच ब्रेक लेती है, जिसे चार ट्राइकलर पोर्शन में कट किया जाता है. वीडियो शाम को कॉल करने के साथ समाप्त हुआ. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "वेक-अप - मेकअप - गियर-अप - पैक-अप."  

Ayushmann Khurrana ने फैंस को ऑफर किया अपना फेवरेट क्लासिक Meal Combo, ट्विटर पर मिल रही ऐसी प्रतिक्रिया...

यहां देखें वीडियोः
 

कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे फैंस और फ्रेंड्स से 6 हजार से अधिक लाइक्स और लगभग 150 कमेंट्स मिले हैं.

 "Idli On Bike" लखनऊ की सड़कों पर बाइक पर चलता-फिरता रेस्टोरेंट, देखकर लोग हो गए हैरान Watch Video

हम प्यार करते हैं कि कैसे भूमि पेडनेकर फूड के लिए अपने प्यार को साझा करती हैं. और हम इस फैक्ट को जानते हैं कि वह इंडियन फूड का सबसे अधिक आनंद लेती हैं. हाल ही में, वह मैक्सिको वेकेशन पर थी, लेकिन खाने के लिए तैयार क्लासिक महाराष्ट्रीयन फूड का पैक ले जाने का फैसला किया. 

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह जिन देशों में जा रही हैं वहां के लोकल डिशेज का आनंद नहीं लेंगी. बहन समीक्षा के साथ जर्मनी की उनकी लेटेस्ट वेकेशन "गुड फूड" के बारे में थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter