Best Anti Aging Foods: सेहतमंद रहना हर कोई चाहता है. सभी की ये चाहत होती है कि वो स्वस्थ और लंबे समय तक जवां रहे. हालांकि ऐसा बहुत कम हो पाता है क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारे शरीर में भी कई बदलाव होते हैं. और उम्र के साथ हमें अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए. बढ़ती उम्र में अगर त्वचा की सही तरीके से देखभाल न की जाए तो चेहरे पर झुर्रियां और कई समस्याएं आ सकती हैं. झुर्रियां पड़ जाने से चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है. त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में पोषक तत्वों को शामिल कर सकते हैं. बहुत से लोग चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए बाजार के महंगे-महंगे प्रोड्क्ट इस्तेमाल करते हैं. लेकिन चेहरे पर ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना स्किन को खराब कर सकता है. महंगे प्रोड्क्ट त्वचा को बाहर से राहत पहुंचा सकते हैं. लेकिन पोषण से भरपूर डाइट आपको अंदर से हेल्दी बनाती है. जो सिर्फ अंदर ही नहीं बल्कि शरीर को बाहर से स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है. दरअसल हमारी डाइट का सीधा असर हमारी त्वचा पर देखा जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताते हैं जो आपकी सेहत का ख्याल रख आपको लंबे समय तक जवां रखने में मदद कर सकते हैं.
त्वचा के लिए फायदेमंद है इन चीजों का सेवनः
1. हरी पत्तेदार सब्जियांः
सब्जियों को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. आपको बता दें कि हरी सब्जियां जैसे कि पालक, ब्रोकली इत्यादि में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. इनमें केवल विटामिंस और मिनरल्स नहीं होते बल्कि एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि त्वचा को लंबे समय तक खूबसूरत और जवान रखने में मदद कर सकते हैं.
Glowing skin: चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए डाइट में शामिल करें, ये चार शानदार फूड्स
सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि त्वचा को लंबे समय तक खूबसूरत और जवान रखने में मदद कर सकते हैं.
2. टमाटरः
टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका लगभग हर दिन खाना पकाने में इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर त्वचा को जवान बनाए रखने में मददगार माना जाता है. इसमें लाइकोपिन होता है जो आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से भी बचाने में मदद कर सकता है.
3. अनारः
अनार को आपने ज्यादातर खून बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया होगा. लेकिन आपको बता दें अनार के सेवन से त्वचा को चमकदार बना जा सकता है. क्योंकि इसमें कई तरह के विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कि सूरज की किरणों से बचाने और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं.
4. डार्क चॉकलेटः
डार्क चॉकलेट मे फ्लेवनॉल्स होता है जो कि एक एंटीऑक्सीडेंट है. इससे सेवन से त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाया जा सकता है. चॉकलेट दिमाग को शांत रखने में भी मदद कर सकती है.
5. एवोकैडोः
एवोकैडो में जरूरी विटामिन जैसे कि विटामिन ए व विटामिन ई होता है, जो हमारी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इतना ही नहीं ये उम्र से कम दिखाने में भी हमारी मदद कर सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Teeth Care Diet: दांतों को बनाना है चमकदार तो इन 5 फलों का करें सेवन!
Benefits Of Red Chilli: गठिया और पाचन में फायदेमंद है लाल मिर्च का सेवन, जानें चार शानदार लाभ!
Spices For Diabetes: डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें, ये बेहतरीन मसाले!
Weight Loss: वजन को करना है कम तो डाइट में शामिल करें ये चार हाई प्रोटीन फूड्स
Benefits Of Sahjan: डायबिटीज में फायदेमंद हैं सहजन की पत्तियों का सेवन, जानें 6 अद्भुत लाभ!