Black Til For Health: कब्ज, हार्ट और एनर्जी समेत काले तिल खाने के 6 कमाल के फायदे

Benefits Of Eating Black Til: काले तिल को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. तिल के बीजों को आयुर्वेद में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. तिल को कई तरह की डिश और डेजर्ट में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Black Til Benefits: तिल को सिर्फ सेहत ही नहीं सुंदरता के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
काले तिल के सेवन से कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है.
दिल को दुरुस्त रखने में मददगार है तिल का सेवन.
ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद है काले तिल का सेवन.

Benefits Of Eating Black Til:  काले तिल को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. तिल के बीजों को आयुर्वेद में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि काले तिल में पॉलीसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा-6, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. तिल को कई तरह की डिश और डेजर्ट में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तिल को सिर्फ सेहत ही नहीं सुंदरता के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. काले तिल के सेवन से कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है. तो चलिए आज हम आपको तिल खाने के फायदे बताते हैं.

तिल खाने के फायदेः (Kale Til Khane Ke Fayde)

1. हार्ट के लिएः

दिल को दुरुस्त रखने में मददगार है तिल का सेवन. तिल में मौजूद कैल्श‍ियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और सेलेनियम हार्ट को कई बीमारियों के खतरे से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

2. हड्डियों के लिएः

तिल में कैल्श‍ियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं,‍ जो हड्डियों को मजबूत बनाने और जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं. हड्डियों को कमजोर होने से बचाने के लिए तिल को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

हड्डियों को कमजोर होने से बचाने के लिए तिल को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. Photo Credit: iStock

3. दस्त के लिएः

पेट की गड़बड़ी और गलत खानपान की वजह से दस्त की समस्या हो सकती है. दस्त में काले तिल का सेवन फायदेमंद माना जाता है. काले तिल को मिश्री के साथ खाने से दस्त की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement

4. ब्लड प्रेशर के लिएः

ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद है काले तिल का सेवन. काले तिल के तेल में मौजूद पॉलीअनसैचुरेटेड फैट ब्लड प्रेशर के लेवल को संतुलित रखने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

5. एनर्जी के लिएः

तिल में ओमेगा-6 जैसे हेल्दी फैट के अलावा फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस मौजूद होता है, जो शरीर को एनर्जी देने में मदद कर सकता है. 

6. कब्ज के लिएः

कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो काले तिल का सेवन करें. तिल के बीज हाई फाइबर से भरपूर होते हैं. तिल के बीज कब्ज से निजात दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं. 

रोजाना बस 5 मिनट करें ये एक्सरसाइज, होंगे गजब के फायदे

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Diet For Skin: त्वचा को चमकदार बनाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
Diet For Skin: त्वचा को चमकदार बनाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
Side Effects Of Almond: बादाम खाने के हैरान करने वाले नुकसान
Benefits Of Pumpkin: इम्यूनिटी और मोटापा समेत कद्दू खाने के 6 कमाल के फायदे

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let