Benefits Of Ajwain Water In Hindi: अजवाइन को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. अजवाइन वाले पानी को पीने से गैस, अपच, पेट दर्द और कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है. अजवाइन को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है. इतना ही नहीं अजवाइन वाले पानी के सेवन से वजन को भी कंट्रोल किया जा सकता है. आपको बता दें कि अजवाइन में प्रोटीन, फैट, खनिज पदार्थ, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट होता है. इसके अलावा अजवाइन मे कैल्शियम, थायमिन, राइबोफ्लेविन, फॉस्फोरस, आयरन और नियासिन भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. अजवाइन के सेवन से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है.
अजवाइन वाला पानी पीने के फायदेः (Ajwain Pane Peene Ke Fayde)
1. कोलेस्ट्रॉलः
अजवाइन के बीज में एंटी-हाइपरलिपिडेमिक प्रभाव पाया जाता है. अजवाइन वाला पानी पीने से शरीर के कोलेस्ट्रॉल, एलडीएल-कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और टोटल लिपिड को कम किया जा सकता है.
2. मोटापाः
शरीर में चर्बी बढ़ने के कारण मोटापे की समस्या हो सकती है. मोटापे की समस्या को नियंत्रित करने के लिए अजवाइन वाले पानी का उपयोग किया जा सकता है. सुबह खाली पेट अजवाइन वाले पानी के सेवन से वजन को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है.
Protein Rich Food: प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए खाएं ये 5 चीजें
शरीर में चर्बी बढ़ने के कारण मोटापे की समस्या हो सकती है.
3. गैसः
खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के कारण आज के समय में अधिकांश लोगों में पेट गैस की समस्या देखी जाती है. अगर आप भी पेट गैस की समस्या से परेशान हैं तो अजवाइन वाले पानी का सेवन करें. ये गैस और पेट दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है.
4. पीरियडः
जिन महिलाओं को पीरियड के दौरान पेट में दर्द की समस्या रहती है उनके लिए अजवाइन वाला पानी पीना काफी फायदेमंद हो सकता है. अजवाइन वाले पानी के सेवन से पीरियड के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है.
5. ब्लड सर्कुलेशनः
महिलाओं में प्रेगनेंसी के बाद शरीर में रक्त का प्रवाह समान तरीके से होना बेहद जरूरी माना जाता है. ऐसे में यदि आप अजवाइन वाले पानी का सेवन करते हैं तो आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
डॉक्टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Goan Egg Curry Recipe: मलाईदार और मसालेदार गोवा एग करी बनाने का आसान तरीका
No-Butter Butter Chicken: बिना मक्खन के इस तरह बनाएं क्लासिक चिकन करी, यहां देखें रेसिपी
Egg Roll Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसे टेस्टी एग रोल, यहां है आसान रेसिपी
White Butter Benefits: चौंका देंगे आपको सफेद मक्खन के ये फायदे, जानिए सफेद मक्खन बनाने की विधि