दांतों में जमी पीली परत को साफ करने के लिए इस फल का ऐसे करें इस्तेमाल, मोतियों की तरह चमकने लगेंगे दांत

Teeth Whitening Tips: केले के छिलके में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो आपके दांतों को साफ रखने में मददगार साबित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Teeth Whitening: पीले दांत कैसे साफ करें.

Banana Peel For Teeth Whitening: आज के समय में दांत से जुड़ी समस्याएं काफी देखने को मिलती हैं फिर चाहे वो कैविटी हो या पीले दांत. हर कोई चाहता है कि उसके दांत मोतियों की तरह चमकदार दिखें. लेकिन दांतों में जमी मोटी पीली परत हमारी इस चाहत को पूरा नहीं होने देती है. आपको बता दें कि पीले दांतों की कई वजह हो सकती हैं जैसे खान-पान की आदतें, दवाएं, धूम्रपान, या मौखिक स्वच्छता की कमी, चाय, कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक्स, एनर्जी ड्रिंक्स, रेड वाइन, डार्क सोडा आदि. अगर आप भी पीले दांतों को मोतियों की तरह चमकदार बनाना चाहते हैं, तो इस फल का ऐसे इस्तेमाल करें.

दांतों को सफेद बनाने के लिए आप केले का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब केला का इस्तेमाल कैसे करना है इस बात का खास ख्याल रखना है. दरअसल केला एक ऐसा फल है जिसे गुणों का भंडार कहा जाता है. क्योंकि इसमें कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

कैसे करें इस्तेमाल- (How To Use Banana Peel For White Teeth)

पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में केले का पल्प निकाल लें. फिर इसमें थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने दांतों पर लगाएं और कुछ देर रब करें. फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें. ऐसा कुछ दिन तक लगातार करने से फर्क आपको खुद नजर आ सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 200 की स्पीड से बढ़ेगा यूरिक एसिड, अगर आप भी रात में खाते हैं ये 4 चीजें 

Advertisement

अगर आप इस उपाय को नहीं करना चाहते हैं, तो आप केले को धो लें और इसके छिलके को निकाल पर दांतों पर रगड़े ऐसे करने से भी पीले दांतों को सफेद बनाने में मदद मिल सकती है. क्योंकि केले के छिलके में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो आपके दांतों को साफ रखने में मददगार साबित हो सकते हैं. टीथ वाइटनिंग के लिए भी केले के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: 30 सेकंड में सब तबाह...उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, 4 की मौत