दांतों की गंदगी को साफ के लिए इस फल का ऐसे करें इस्तेमाल, मोतियों की तरह चमकने लगेंगे पीले दांत

Teeth Whitening Tips: अगर आप भी अपने दांतों को मोतियों की तरह चमकदार बनाना चाहते हैं, तो केला का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Teeth Whitening: पीले दांतों को सफेद कैसे बनाएं.

Banana Peel For Teeth Whitening In Hindi: पीले गंदे दांत भला किसे पसंद हैं. हर कोई चाहता है कि उसके दांत मोतियों की तरह चमकदार बनें. लेकिन कई लोगों की ये चाहत पूरी नहीं हो पाती है. क्योंकि उनके दांतों में मोटी पीली परत जमी होती है. आपको बता दें कि पीले दांतों की कई वजह हो सकती हैं जैसे खान-पान की आदतें, दवाएं, धूम्रपान, या मौखिक स्वच्छता की कमी, चाय, कॉफ़ी, कोल्ड ड्रिंक्स, एनर्जी ड्रिंक्स, रेड वाइन, डार्क सोडा आदि. अगर आप भी अपने दांतों को मोतियों की तरह चमकदार बनाना चाहते हैं, तो केला का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. केला सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि, सुंदरता को बढ़ाने में भी मददगार है.

केले को सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद फल में से एक माना जाता है और सिर्फ केला ही नहीं, इसके छिलके भी पोषण से भरपूर हैं. क्योंकि इनमें कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.

ये भी पढ़ें- चाय के साथ भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन, उठाने पड़ सकते हैं नुकसान

केले के छिलके में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो आपके दांतों को साफ रखने में मददगार साबित हो सकते हैं. टीथ वाइटनिंग के लिए भी केले के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हां हम जिस केले के छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं वो दांतों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. केले के छिलके में पाए जाने वाले तत्व दांतों में जमा गंदगी को हटाने में मददगार हो सकते हैं. 

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल- (How To Use Banana Peel For White Teeth)

दांतों के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केले के छिलके के पल्प को निकाल लें. फिर इसमें थोड़ा सा नमक और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने दांतों पर लगाएं और कुछ देर रब करें. फिर साफ पानी से कुल्ला कर लें. ऐसा कुछ दिन तक लगातार करने से फर्क आपको खुद नजर आ सकता है. 

Advertisement

क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mahakumbh समापन पर CM Yogi ने की पूजा | Delhi Assembly Session | Pune Rape Case