हर रोज 1 केला खाने से शरीर को मिलेंगे अनगिनत फायदे, 10 ही दिनों में दिखेंगे हैरान कर देने वाले बदलाव

Banana Benefits: केला एक ऐसा फल है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर है. इसलिए इसका सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह स्वादिष्ट होने के साथ है शरीर को एनर्जी देने में भी मदद करता है. इसका रोजाना एक सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Banana Benefits: रोज एक केला खाने के फायदे.

Banana Benefits: केला एक ऐसा फल है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर है. इसलिए इसका सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह स्वादिष्ट होने के साथ है शरीर को एनर्जी देने में भी मदद करता है. इसका रोजाना एक सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इसका लगातार सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में. 

रोज एक केला खाने से क्या होगा? ( Effects of Eating Banana Every day)

डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं मजे से आम! जानिए आम से जुड़े मिथ और सच्चाई

एनर्जी

केले में नेचुरल शुगर (फ्रुक्टोज, ग्लूकोज और सुक्रोज) और फाइबर भी पाया जाता है. इसका सेवन शरीर को तुरंत एनर्जी देने में मदद करता है, जिससे थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है. सुबह के नाश्ते में वर्कआउट करने से पहले इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है.

पाचन तंत्र

केले में पाए जाने वाले फाइबर पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसका सेवन कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही इसका सेवन आंतों को हेल्दी रखने में मदद करता है और पाचन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

हेल्दी हार्ट

केले में पोटेशियम की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए इसका सेवन हार्ट हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. केले में पाया जाने वाला पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है.

स्ट्रेस रिलीफ

केले में ट्रिप्टोफैन अमीनो एसिड होता है, जो शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद कर सकता है. इसलिए, केला खाने से मेंटल हेल्थ भी बेहतर होती है.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: IPL के फिर से शुरू होने के संकेत, 48 घंटे में BCCI ले सकता है फैसला