समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं बाल, तो किचन में मौजूद इन 2 चीजों का ऐसे करें इस्तेमाल

Curd and Honey Hair: बालों का काला ही नहीं शाइनी बनाने में भी मददगार है दही और शहद का इस्तेमाल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hair Care: बालों को काला कैसे करें.

 Curd and Honey Hair Pack: आज के समय में बालों से जुड़ी समस्या काफी देखी जाती है. समय से पहले ही बाल सफेद हो रहे हैं. ऐसे में बाजार में कई प्रोडक्‍ट्स उपलब्ध हैं, जो बालों को शाइनी और काले बनाने में मदद करते हैं. लेकिन ये केमिकल्‍स से भरे होते हैं. साथ ही महंगे भी होते हैं जो हमारी जेब पर भारी पड़ सकते सकते हैं. अगर अपने बालों को काला करने के लिए घरेलू उपाय तलाश रहे हैं तो आप शहद और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद और दही दोनों को ही सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें शहद और दही का इस्तेमाल.

बालों में कैसे करें शहद और दही का इस्तेमाल- (How To Make  Curd and Honey Hair Pack At Home)

आधा कप दही में 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. इसे अपनी स्कैल्प और अपने बालों की लंबाई पर लगाएं. अब इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. इसे आप हफ्ते में 1 या 2 बार अप्लाई कर सकते हैं. शहद और दही बालों को नमी प्रदान करते हैं और बालों को काला बनाने में भी मददगार हैं. 

ये भी पढ़ें- घर पर कैसे बनाएं मार्केट जैसा दही, Dahi जमाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

Photo Credit: Canva

शहद और दही के पोषक तत्व और फायदे-  Curd and Honey Benefits For Hair: 

शहद में कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन, नायसिन, विटामिन बी-6, विटामिन सी और एमिनो एसिड भी पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. शहद में विटामिन, मिनरल्स, अमीनो एसिड्स और दूसरे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो बालों में मॉइश्चराइज रखते हैं और उन्हें हेल्दी बनाते हैं. दही में पाए जाने वाले बैक्टीरिया और पोषक तत्व आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. 

Winter Hair Care Tips (In Hindi) | सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार