यूरिक एसिड को नसों से खींचकर बाहर कर देगी इस आटे से बनी रोटी, इन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन

Uric Acid Control Roti: क्या आप भी शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड की समस्या से हैं परेशान और इसे कम करने के लिए तलाश रहे हैं उपाय, तो रेगुलर रोटी की जगह इस आटे से बनी रोटी का करें सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
High Uric Acid: यूरिक एसिड को कंट्रोल कैसे करें.

Bajra Roti For Uric Acid: आज के समय में यूरिक एसिड की समस्या काफी देखी देखी जा रही है. यूरिक एसिड एक अपशिष्ट उत्पाद है, जो तब बनता है जब आपका शरीर भोजन और ड्रिंक में प्यूरीन नामक रसायनों को तोड़ता है. यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं. जिसमें से हमारी लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, अल्कोहल सेवन या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं. समय रहते अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो ये समस्या और बढ़ सकती है. अगर आप भी इसे कंट्रोल करने के लिए घरेलू उपाय तलाश रहे हैं तो आप रेगुलर रोटी की जगह बाजरा की रोटी का सेवन कर सकते हैं.

बाजरा एक मोटा अनाज है जिसे सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन बी, थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन ई, कैल्शियम, आयरन, जिंक और फॉस्फोरस, शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. बाजरे को आप डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. इसके आटे की रोटी बना सकते हैं, इससे खिचड़ी भी बना सकते हैं. 

यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए बाजरा की रोटी- (Bajra Roti To Reduce Uric Acid)

बाजरा की रोटी यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. बाजरा एक पोषक तत्वों से भरपूर अनाज है, जिसमें फाइबर और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर से अतिरिक्त यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ब्लड शुगर को कंट्रोल करने से लेकर हड्डियों को मजबूत बनाने तक में मददगार है पीनट बटर का सेवन 

Photo Credit: Canva

बाजरा रोटी खाने के फायदे- (Bajra Ki Roti Khane Ke Fayde)

बाजरा की रोटी खाने से न सिर्फ यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. बल्कि जोड़ों के दर्द को कम करने और पाचन की समस्या को दूर करने के साथ हड्डियों को मजबूत बनाने में भी मदद मिल सकती है.

यूरिक एसिड बढ़ गया? आजमाएं ये नुस्खा, कम हो जाएगा High Uric Acid | Apple cider Vinegar For Uric Acid

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India ने 97 LCA Tejas Mark-1A Fighter Jet खरीदने को दी मंजूरी, 62,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च | NDTV