Fig For Weight Loss: सर्दियों में वजन घटाने का सबसे आसान तरीका है अंजीर, बस इस तरह से करें सेवन

Anjeer For Weight Loss:  बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो अंजीर को डाइट में ऐसे करें शामिल. तेजी से घटने लगेगा बढ़ा हुआ वजन.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Anjeer Eating Benefits: वजन कम करने के लिए कैसे खाएं अंजीर.

Anjeer For Weight Loss:  ठंड के मौसम में वजन बढ़ने की समस्या काफी देखने को मिलती है. अगर आप भी अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो अंजीर का सेवन कर सकते हैं. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि अंजीर को खाना कैसे है. अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मददगार है. इस ड्राई फ्रूट से शरीर को काफी ताकत भी मिलती है और हड्डियां भी मजबूत होती है. आपको बता दें कि अंजीर को पुरुषों के लिए का फाफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप अंजीर का सेवन करते हैं तो इससे वजन को आसानी से कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वजन को घटाने के लिए कैसे करें अंजीर का सेवन.

मोटापा कम करने के लिए ऐसे खाएं अंजीर- (How To Eat Figs For Reduce Obesity)

1. लंच-

लंच में कुछ मीठा खाने का मन करें तो आप अंजीर का सेवन करते हैं. इससे वजन को कंट्रोल करने के साथ शरीर को कई लाभ मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें- Gud Moongfali Chikki: गुड़ और मूंगफली की पट्टी कैसे बनाएं? यहां जानें चिक्की बनाने की आसानी रेसिपी

Advertisement

2. सलाद-

सलाद को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सलाद में कच्ची अंजीर के टुकड़ों को डालने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

3. स्नैक्स-

शाम के समय अक्सर स्नैक्स में हमें फ्राइड चीजें खाने का मन करता है. अगर आप भी तली भुनी चीजों को खाने से बचना चाहते हैं तो आप हल्की-फुल्की भुख में अंजीर को स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं.  

Advertisement

अंजीर के पोषक तत्व- Fig Nutritional Value:

अंजीर को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अंजीर में विटामिन ए, सी, पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, मैंगनीज, जिंक जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध