Amazon Great Indian Festival: 5 किचन एप्लायंसेज जिनको दीवाली पर आप कर सकते हैं गिफ्ट

क्या आप इस फेस्टिवल सीजन पर अपने घर वालों या रिश्तेदारो को तोहफा देने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि कुछ ऐसा दें जो उनके लिए यूजफुल भी हो, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. यहां देखिए बेहतरीन यूजफुल गिफ्ट आइटम्स की लिस्ट जिसपर आपको ऑफर भी मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Amazon Great Freedom Festival 2023: दीवाली पर गिफ्ट दे सकते हैं ये किचन एप्लायंसेज.

त्योहारों के मौसम में एक-दूसरे को उपहार देना एक परंपरा की तरह है, जिसे सभी लोग निभाते हैं. हम अपने प्रियजनों को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट देते हैं. अगर आप ऐसे ऑप्शन्स की तलाश मे हैं जो यूजफुल भी हों, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. हम किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले एप्लायंसेज की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो आपके रोजाना के कामों को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि ये किचन एप्लायंसेज एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल पर विशेष ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं. वहीं अगर आप इनको ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो इस पर 10% की छूट और मिल सकती हैं. ज्यादा डीटेल के लिए यहां क्लिक करें.

5 किचन एप्लायंसेज जिनको आप दीपावली पर गिफ्ट कर सकते हैं. (Amazon Great Indian Festival: 5 Kitchen Appliances You Can Opt For Gifting Purposes)

1. एक्टिवा इज़ी मिक्स न्यूट्री मिक्सर ग्राइंडर:

हाई पावर 500W की शक्ति के साथ एडवांस नैनो-ग्राइंडिंग वाला इसका इलेक्ट्रिक ब्लेंडर इनको बाकी सब से अलग बनाता है. यह 22000 आरपीएम की स्पीड तक पहुंच सकता है. इसमें आसानी से सॉफ्ट और टाइट चीजों को पीसा जा सकता है. आप इसमें  स्मूदी, नट बटर, इडली/डोसा बैटर, चटनी, फ्रैपुचिनो, आइस-क्रश्ड ट्रीट, सॉस, ह्यूमस, डेसर्ट और सूप जैसे कई प्रकार के व्यंजन तैयार कर सकते हैं. 

2. इनालसा मल्टीपर्पस केटल:

यह केतली तीन पावर सेटिंग्स के साथ आती है, इसमें खाना उबालना, गर्म करना और आपके खाने को गर्म बनाए रखने में मदद कर सकती है. यह आपके कई कामों को आसान बनाने में मदद कर सकती है और वीकेंड पर आपके काम को आसान कर देती है. 

Advertisement

3. केंट सुपर एग बॉयलर:

सुपर एग बॉयलर में आसानी से एक बार में छह अंडे उबाले जा सकते हैं. इसमें एक सिंपल वन-टच फंक्शन है जो मिनटों में हेल्दी नाश्ता बनाने में मदद कर सकता है. स्टेनलेस स्टील बॉडी और हीटिंग प्लेट के बना यह बॉयलर तेजी से काम को करता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: दीवाली पर अपने प्रियजनों को गिफ्ट करें ये डिनरसेट, मिल रहा है भारी डिस्काउंट

4. प्रेस्टीज सैंडविच मेकर:

इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप सैंडविच बनाने में करते हैं. इसमें एक बार में आप 2 सैंडविच बना सकते हैं. ये दोनों तरफ से समान आंच पर सैंडविच को सेकता है. इसके साथ ही इसमें एक पावर इंडिकेटर दिया होता है जो सैंडविच पक जाने पर आपको इंडिकेशन देता है और बंद हो जाता है. इसको यूज करना और इसकी सफाई करना दोनों बेहद आसान है.

Advertisement

5. मॉर्फी रिचर्ड्स क्लासिक एयर फ्रायर:

हेल्दी खाने वालों के लिए एयर फ्रायर आज पहली पसंद बना हुआ है. मॉफ्री का ये एयर फ्रॉयर नॉब कंट्रोल के साथ आता है जो खाना बनाने के समय और टेंपरेचर दोनों को कंट्रोल करता है. इसका ये फीचर आपको कई प्रकार की डिश बनाने में मदद कर सकता है. इस एयर फ्रायर में आसान खाना पकाने और सफाई के लिए नॉन-स्टिक कोटिंग वाली एक टोकरी दी गई है. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Ambedkar मुद्दे पर संसद परिसर में Congress और BJP का प्रदर्शन