Aloo Momo: मोमोज खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें ये यूनिक आलू मोमोज रेसिपी

Aloo Momo Recipe: मोमोज को कौन पसंद नहीं करता?! मोमोज उत्तर भारत का अल्टीमेट स्ट्रीट फूड है. आलू मोमोज उबले हुए आलू की एक साधारण लेकिन टेस्टी रेसिपी है जिसे बहुत ही कम समय में बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Aloo Momo: मोमोज उत्तर भारत का अल्टीमेट स्ट्रीट फूड है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोमोज इन दिनों हमारा गो-टू स्ट्रीट स्नैक है.
मोमोज के फैंस की एक बड़ी संख्या है.
आलू मोमोज एक टेस्टी रेसिपी है.

Aloo Momo Recipe:  मोमोज को कौन पसंद नहीं करता?! मोमोज उत्तर भारत का अल्टीमेट स्ट्रीट फूड है. आप जहां भी जाते हैं, एक पॉपुलर मार्केट से लेकर गुलजार मॉल तक, हम हमेशा इन टेस्टी डिलाइट को बेचने वाली मोमो गाड़ियां पाते हैं. मोमोज इन दिनों हमारा गो-टू स्ट्रीट स्नैक है. पिछले कुछ सालों में, मोमोज के फैंस की एक बड़ी संख्या है, जिसके कारण मोमो लवर ने टेस्टी स्नैक्स जैसे तंदूरी मोमोज, अफगानी मोमोज और बहुत कुछ बनाया है! मोमोज के प्रति हमारे प्यार ने हमें एक ऐसी यूनिक मोमो रेसिपी ढूढने के लिए प्रेरित किया, जो आपका नया पसंदीदा, आलू मोमोज बन जाएगा. आलू के फैंस इस दिन का इंतजार कर रहे थे, जब हमारे पसंदीदा आलू हमारे फेवरेट मोमोज में भर जाते. यह मोमो रेसिपी शायद अब तक की सबसे आसान रेसिपी में से एक है. ये आलू मोमोज उबले हुए आलू की एक साधारण लेकिन टेस्टी फिलिंग का उपयोग करते हैं जो कि लहसुन और काली मिर्च के साथ है.

आलू मोमोज रेसिपी: (Aloo Momos Recipe)

मैदा, नमक, बेकिंग पाउडर और पानी का प्रयोग कर सख्त आटा गूंथ लें. भरने के लिए, आलू को पूरी तरह से पकने तक उबालें. एक बाउल लें, उबले हुए आलू, बारीक कटा हुआ लहसुन, काली मिर्च और नमक डालें. आप अपनी इच्छानुसार बटर भी डाल सकते हैं. इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें. फिलिंग तैयार है! तैयार आटे में से छोटे-छोटे पतले घेरे बेल लें, आलू फिलिंग को सर्कल के बीच में रखें. किनारों को गीला करके मोमोज को सील कर दें. कच्चे मोमोज को 10 मिनिट तक या आटे के पूरी को पूरी तरह पक जाने तक भाप में पका लें.

आलू मोमोज की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.  

इन उबले हुए आलू मोमोज को सोया सॉस या स्ट्रीट स्टाइल मोमो चटनी के साथ परोसें.

मोमो चटनी की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पूजा के बाद इस स्वीट डिश से खोले अपना व्रत
Superfoods For Thyroid: थायराइड के लिए इन 6 सुपरफूड्स को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं
Late Night Healthy Snacks: देर रात अक्सर लगती है भूख तो इन हेल्दी स्नैक्स का करें सेवन
Corn Fruits Chaat Benefits: कॉर्न फ्रूट्स चाट खाने के पांच जबरदस्त फायदे

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | Operation Sindoor | India Attacks Pakistan | IPL 2025 Suspended