पुलाव खाने के शौकीन है तो अपने रेगुलर पुलाव को दें अचारी ट्विस्ट और मिनटों में बनाएं Achari Pulao, नोट करें आसान रेसिपी

Achari Pulao: आपने अचारी पनीर परांठा और अचारी मठरी जैसी चीजों का स्वाद चखा होगा, लेकिन क्या काभी अचारी पुलाव ट्राई किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Achari Pulao: कैसे बनाएं अचारी पुलाव रेसिपी.

Achari Pulao Recipe In Hindi: पुलाव का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. पुलाव को लंच और डिनर किसी भी समय बनाया जा सकता है. लेकिन एक ही तरह का पुलाव रोज-रोज खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए एक टैंगी ट्विस्ट के साथ पुलाव की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप कम समय में घर पर झटपट तैयार कर सकते हैं. असल में कई बार हमारा किचन में घंटों बिताने का मन नहीं करता है ऐसे में आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. क्योंकि भारतीय घरों में आपको अचार का जार बड़ी आसानी से मिल जाएगा. बस आपको क्या करना है अचार के मसालों को पुलाव बनाते समय मिलाना है और इस डिश को तैयार करना है. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं अचारी पुलाव रेसिपी.

कैसे बनाएं अचारी पुलाव- ( How To Make Achari Pulao Recipe)

सामग्री-

  • चावल भीगे हुए
  • जीरा
  • प्याज कटी हुई
  • टमाटर कटा हुआ
  • अचार का मसाला
  • आलू, गाजर, मटर जैसी सब्जियां
  • तेल जरूरत के मुताबिक
  • लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • हरी मिर्च कटी हुई

ये भी पढ़ें-  शरीर बन गया है हड्डियों का ढ़ांचा तो इन चीजों का ऐसे करें सेवन, तेजी से भरने लगेगा मांस

Photo Credit: iStock

विधि-

इस पुलाव रेसिपी को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में तेल डालकर गरम करना है. इसमें थोड़ा सा जीरा, कटी हुई प्याज डालकर भूनें. प्याज के साथ ही आलू, मटर और गाजर जैसी सब्जियों को डालकर भूनें. एक कटा हुआ टमाटर, बारीक कटी हरी मिर्च, स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिलाएं. अब एक बड़ा चम्मच अचार का मसाला डालें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें. भीगे हुए चावल डालकर जरूरत के मुताबिक पानी डालें और दो सीटी आने तक इंतजार करें. आपका अचारी पुलाव तैयार है. इसे रायते के साथ इंजॉय करें. 

Advertisement

Health Benefits of Eating Soaked Raisins​: भीगी किशमिश खाने के फायदे | Bheegi Kismish Khane Ke Fayde

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?