इन 5 लोगों के लिए वरदान है कटहल का सेवन, जानें कैसे करें डाइट में शामिल

Jackfruit Benefits: क्या आप जानते हैं रोजाना कटहल खाने से क्या होता है. इसे आप डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jackfruit Benefits: कटहल खाने के फायदे.

Jackfruit Benefits In Hindi: कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसे वेजिटेरियन और नॉनवेजिटेरियन सभी खाना पसंद करते हैं. कटहल से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. असल में इस सब्जी को सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि, सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें प्रोटीन, विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन, फाइबर और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए कटहल का सेवन.

कैसे करें कटहल का सेवन- (How To Eat Jackfruit)

कटहल को आप डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. इसकी सब्जी बना सकते हैं, इसका अचार बना सकते हैं. इतना ही नहीं इसके पकौड़े भी बना सकते हैं.

कटहल खाने के फायदे- (kathal khane ke fayde)

1. हार्ट-

हार्ट हमारे शरीर का अभिन्न अंग है. कटहल में पाए जाने वाले पोषक तत्व हार्ट को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए रामबाण है इस शरबत का सेवन, फायदे जान आज से ही लगेंगे पीने

Advertisement

Photo Credit: Canva

2. मोटापा-

कटहल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मोटापे को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

Advertisement

3. इम्यूनिटी-

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए कटहल को आप सब्जी, अचार और पकौड़े के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.

Advertisement

4. कब्ज-

कटहल अल्‍सर और पाचन संबंधी समस्‍या को दूर कर, कब्‍ज की समस्‍या से भी छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. 

5. आंखों-

आंखों को सेहतमंद रखने के लिए आप अपनी डाइट में कटहल को शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो आंखों की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं.

भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Myanmar Bangkok Earthquake Update: सैंकड़ों के फंसे होने का अनुमान...3 दिन बाद कैसा है बैंकॉक का हाल?